Rajasthan Espionage Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए पूर्व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के निजी सचिव शकूर खान को पुलिस कस्टडी रिमांड खत्म होने के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने जासूस शकूर खान को जयपुर की CJM कोर्ट में पेश किया. 

जांच एजेंसी ने आज की पेशी में शकूर खान की पुलिस कस्टडी रिमांड बढ़ाए जाने की अर्जी नहीं दी. इस पर कोर्ट ने शकूर खान को 11 दिनों के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजे जाने का आदेश दिया.

रिमांड के लिए दोबारा अर्जी दाखिल की जाएगीशकूर खान को 21 जून तक के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा गया है.  पुलिस की तरफ से कहा गया कि आगे अगर फिर से पूछताछ की जरूरत पड़ेगी तो शकूर खान की रिमांड के लिए दोबारा अर्जी दाखिल की जाएगी. फिलहाल पूछताछ पूरी हो चुकी है और अभी पूछताछ के लिए कुछ भी नहीं बचा है. नए तथ्य सामने आने के बाद ही आगे की पूछताछ की जा सकती है. 

कई जानकारी है चौंकाने वाली जासूसी के आरोप में गिरफ्तार शकूर खान अभी तक हर जगह कुर्ते पायजामे में ही नजर आता था, लेकिन आज उसने हाफ बांह की टी-शर्ट पहन रखी थी. आज वह कुछ परेशान भी लग रहा था. उसके चेहरे पर डर और तनाव साफ नजर आ रहा था. जांच एजेंसी ने दावा किया है कि शकूर खान से हुई पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली है. इनमें कई जानकारी चौंकाने वाली है.  

'ज्यादा से ज्यादा सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी'जासूस शकूर खान को पुलिस ने 28 मई को हिरासत में लिया था. तीन जून को उसे गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने शकूर खान को सात दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया था. जांच एजेंसी ने उसे जयपुर और जैसलमेर में रखकर पूछताछ की थी. स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर देवेश सिंह सत्तवान के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शकूर खान के खिलाफ जांच के दौरान पुख्ता सबूत जुटाकर ज्यादा से ज्यादा सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी.

ये भी पढ़ें: जयपुर से पिकनिक मनाने टोंक गए थे 11 दोस्त, बनास नदी में डूबने से 8 की मौत