Om Birla Property: राजस्थान के कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला (Om Birla) ने नामांकन भरने के साथ ही अपनी संपत्ति का ब्योरा भी प्रस्तुत किया है. उनके द्वारा पेश किए गए एफिडेविड के अनुसार ओम बिरला के पास केवल एक वेगेनार कार है, जबकि उनकी पत्नी के नाम रिट्ज कार है. बिरला की कार की कीमत दो लाख, तो उनकी पत्नी की कार की कीमत तीन लाख रुपये है. संपत्ति की बात करें, तो बैंक में और कृषि भूमि और घर ओम बिरला के पास कम उनकी पत्नी डॉक्टर अमिता बिरला के पास ज्यादा है. 


शपथ पत्र के अनुसार साल 2019 से 2022-23 तक उनके पास कुल 47,96,472 राशि जमा हुई है, जबकि उनकी पत्नी अमिता बिरला के पास बीते पांच साल में एक करोड़ 55 लाख 55 हजार 168 रुपये बैंक खाते में जमा हुए हैं. इसके साथ ही ओम बिरला के पास महज 40 हजार रुपये की नकदी है, जबकि उनकी पत्नी के पास 30 हजार रुपये की नकदी है.


ओम बिरला और उनकी पत्नी के पास कितनी संपत्ति?
बैंक खाते, वित्तीय संस्थाओं, गैर बैंककारी वित्तीय कंपनियों और सहकारी सोसायटियों के पास जमा रकम 28 मार्च 2024 तक के अनुसार एसबीआई बैंक में कुल 15051738.13 है. एसबीआई बैंक कोटा सिटी में उनकी पत्नी के नाम 8909944.78 रुपये जमा हैं, जबकि एसबीआई बैंक एरोड्राम सर्किल पर ओम बिरला के खाते में 94650.16 रुपये जमा है. आईसीआईसीआई बैंक दादाबाडी कोटा में 127947.43 रुपये जमा है, एसबीआई बैंक एयरोड्रम पर उनकी पत्नी के खाते में 479606.90 राशी जमा है.


जबकि एयू बैंक कोटा में अमिता बिरला के पास 105059.00 जमा है. ओम बिरला द्वारा दिए गए एफिडेविड में उनके निर्वाचन खाते में 3190000 जमा है. इसके अतिरिक्त हितकारी विद्यालय सहकारी शिक्षा समिति लिमिटेड में ओम बिरला और उनकी पत्नी के 15-15 हजार यानी कुल 30 हजार के शेयर, कोटा कर्मचारी सहकारी समिति लिमिटेड सभा नंबर 108 में अमिता बिरला के 15 हजार के शेयर, कोटा महिला नागरिक सहकारी बैंक में 402944 रुपये जमा हैं.


वहीं ओम बिरला के हितकारी विद्यालय सहकारी शिक्षा समिति में 18 मार्च 2024 तक 115250 रुपये जमा हैं. जबकि अमिता बिरला के पास एफडीआर राशी कोटा सहकारी समिति लिमिटेड में 10122827, हितकारी विद्यालय सहकारी शिक्षा समिति 11885, कोटा कर्मचारी सहकारी समिति में 39407 और एफडीआर राशि बैंक में 63643 रुपये हैं.


ओम बिरला के पास महज 50 ग्राम सोना
सोना, चांदी और हीरे की बात करें तो पेश किए गए एफिडेविड के अनुसार ओम बिरला के पास महज 50 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत तीन लाख 50 हजार है, जबकि चांदी 8.748 ग्राम है जिसकी कीमत 5 लाख 50 हजार है. वहीं उनकी पत्नी अमिता बिरला के पास 1 किलो 426 ग्राम सोना और डायमंड 94.19 सीटी, कुल मूल्य कीमत 93 लाख है. जबकि चांदी की बात करें तो अमिता बिरला के पास 30 किलो 478 ग्राम चांदी है जिसकी कीमत 2133460 है.


ओम बिरला के पास कृषि भूमि की बात करें तो 34.8 एकड़ कृषि भूमि ग्राम सुठाला रावतभाटा चित्तौड़ में है. पत्नी के पास 28.95 एकड़ भूमि है. दोनों की कुल कीमत 75 लाख रुपये है. जबकि आय की बात करें तो 2023 की वार्षिक आय ओम बिरला की 1379090 है, जबकि उनका पत्नी की 2023 की आय 2217210 है. 



ये भी पढ़ें


Gourav Vallabh Resigns: चुनावी मैदान में फेल रहे हैं कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले गौरव वल्लभ, यहां से मिली थी हार