NTA Revised JEE Main 2022 Tie Breaking Policy: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (JEE Main) के दोनों सेशन के आधार पर आल इंडिया रैंक व सेशन-2 का एनटीए स्कोर 6 अगस्त यानी आज जारी हो सकता है. इसके साथ ही जेईई-एडवांस्ड (JEE Advanced 2022) की पात्रता भी जारी कर दी जाएगी. इस साल रिजल्ट में आल इंडिया रैंक पर एक ही स्टूडेंट रहेगा. पिछले साल के परिणाम को देखते हुए जब ऑल इंडिया रैंक वन पर 18 स्टूडेंट थे, एनटीए (NTA) ने टाई-ब्रेकिंग पॉलिसी (NTA Tie Breaking Policy) में बदलाव किया है. एनटीए ने अब ऐसे नियम बनाए हैं जिनके आधार पर नंबर वन पोजीशन पर एक ही स्टूडेंट आएगा.


जून अटेम्प्ट में कुछ स्टूडेंट्स के 300 में से 300 अंक -


कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन जून अटेम्प्ट में कुछ छात्र ऐसे भी हैं जिनके 300 में से 300 अंक के परफेक्ट स्कोर आ रहे हैं. ऐसे ही जुलाई सेशन में भी कुछ विद्यार्थी ऐसे हो सकते हैं, जिनके 300 में से 300 अंक हों. इन विद्यार्थियों की आल इंडिया रैंक निकालने के लिए सबसे अंतिम मापदण्ड के रूप में उम्र और जेईई-मेन आवेदन क्रमांक का सहारा लिया जाएगा.


ऐसे तय होगी रैंक -


जिन स्टूडेंट्स के 300 अंक आने के साथ-साथ 100 पर्सेन्टाइल भी हैं, उनकी शीर्ष ऑल इंडिया रैंक उम्र और जेईई-मेन आवेदन क्रमांक के आधार पर जारी की जाएगी. ऐसे में यह संभावना बिल्कुल कम हो जाती है कि दो छात्रों की आयु के साथ आवेदन क्रमांक भी समान हो.


ये हैं नए नियम -


इस साल पहली बार विद्यार्थियों के हायर एनटीए स्कोर में टाई लगने पर रैंक के निर्धारण के लिए 9 मापदण्ड निर्धारित किए गए हैं. इसमें अगर दो विद्यार्थियों के टोटल एनटीए स्कोर समान आते हैं तो ऑल इंडिया रैंक निर्धारण में सबसे पहले मैथेमेटिक्स का एनटीए स्कोर देखा जाएगा. यह समान होने पर फिजिक्स, इसके बाद कैमेस्ट्री का एनटीए स्कोर, फिर सही और गलत उत्तरों की संख्या का अनुपात देखा जाएगा.


ऐसे में सही-गलत उत्तरों का अनुपात देखा जाएगा -  


इस स्थिति में टाई लगने पर विषयवार मैथेमेटिक्स के सही व गलत उत्तरों की संख्या का अनुपात, यहां भी टाइ लगने पर फिजिक्स के सही और गलत उत्तरों की संख्या का अनुपात, उसमें टाई लगने पर केमेस्ट्री के सही एवं गलत उत्तरों की संख्या का अनुपात देखा जाएगा.


इसके बाद लागू होगा ये नियम -


ऊपर दिए गए सभी मापदण्डों में भी टाई लगने की स्थिति में जिस विद्यार्थी की आयु ज्यादा होगी, उसे आल इंडिया रैंक में प्राथमिकता दी जाएगी. आयु के मापदण्ड के स्तर पर ही भी यदि टाई की स्थिति बनती है आवेदन क्रमांक के एसेंडिग ऑर्डर को प्राथमिकता दी जाएगी. यानी जिसने पहले आवेदन किया था उसे प्राथमिकता मिलेगी.


जेईई-एडवांस्ड की आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से -


इस वर्ष आईआईटी बॉम्बे द्वारा 28 अगस्त को जेईई-एडवांस्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है. जेईई-मेन के आधार पर चुने हुए शीर्ष ढाई लाख विद्यार्थी एडवांस्ड परीक्षा के लिए पात्र घोषित किए जाएंगे. ये विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड वेबसाइट पर इस परीक्षा के लिए 7 से 11 अगस्त के मध्य आवेदन कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Punjab Government Job: पंजाब में स्नातक पास के लिए नौकरियां, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन, जल्द करें अप्लाई


BPSC Head Master Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया हेड मास्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, 6421 पदों पर होनी है नियुक्ति 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI