Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर उठा पटक चल रही है. कुछ दिनों पहले तो दल बदल भी हाई था. इसी बीच राजस्थान विधानसभा चुनाव में सभी को चौंकाने वाली भारत आदिवासी पार्टी (Bharat Adivasi Party) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलें चल रही थी. इस पर विराम लग गया है. भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने एक वीडियो जारी कर बड़ी घोषणा की है.


दरअसल राजस्थान के वागड़ (बांसवाड़ा ) में महेंद्र जीत सिंह मालविया के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस और आदिवासी पार्टी के बीच गठबंधन की चर्चाएं होने लगी थी. आदिवासी पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से मुलाकात भी को थी लेकिन बात नहीं बन पाई. जानिए क्या कहा मोहनलाल रोत ने?


आदिवासी पार्टी देशभर में लड़ेगी चुनाव

 

भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने एक वीडियो जारी कर कहा कि जैसे की सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की जा रही है जिसमें को कांग्रेस के साथ गठबंधन को बात की जा रही है. ऐसी अफवाहों का खंडन करता हूं. किसी प्रकार की कोई बात नहीं चल रही है. लोकतंत्र, संविधान और जल, जमीन जंगल बचाने के लिए देशभर में स्वतंत्र रूप से चुनाव लडेंगे. भारत आदिवासी पार्टी के सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव को तैयारी में रहे.

 

बांसवाड़ा से प्रत्याशी उतारा, अब उदयपुर की तैयारी

 

भारत आदिवासी पार्टी की तरफ से अपना एक प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है. इसमें बांसवाड़ा से राजकुमार रोत प्रत्याशी हैं. अब जब गठबंधन के लिए बात आगे नहीं बढ़ी तो भारत आदिवासी पार्टी की तरफ से उदयपुर सीट पर भी प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है.

 

विधानसभा चुनाव में भी भारत आदिवासी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को उतारा है. उदयपुर भी जनजाति आरक्षित सीट है जहां ज्यादा संख्या ने आदिवासी ही वोटर है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने यहां ब्यूरोक्रेट्स को उतारा है.