Kota News: राजस्थान के कोटा जिले से एनआईए की टीम ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. एनआईए की टीम ने तड़के सुबह करीब 4 बजे कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस की मदद से संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. एनआईए की टीम ने कोटा जिले के कुन्हाड़ी और कैथून में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. एनआईए की टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर कुन्हाड़ी और कैथून थाना क्षेत्र में संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी.


इस संबंध में शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि एनआईए की टीम ने उनसे पुलिस जाब्ता मांगा था, जो उन्हें उपलब्ध करा दिया गया. एनआईए की टीम ने कुन्हाड़ी क्षेत्र के बापू कॉलोनी से एक व्यक्ति को डिटेन किया है. जबकी एक व्यक्ति को कैथून से डिटेन किया है. इन लोगों के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से कनेक्शन होने की वजह से हिरासत में लिया गया है. जानकारी में आया कि एनआईए की टीम ने पूछताछ के बाद मौके से मोबाइल और अन्य उपकरण सहित कुछ संदिग्ध सामग्री जब्त की है. 


मौके से मोबाइल और अन्य उपकरण किए गए जब्त 
इसके अलावा ने कैथून थाना क्षेत्र में मवासा रोड पर भी टीम ने संदिग्ध को हिरासत लेते हुए कई संदिग्ध सामाग्री जब्त की थी. मौके पर टीम ने संदिग्धों के घर की तलाशी लेकर उनसे पूछताछ की. इससे पहले भी कोटा में विज्ञान नगर, कैथून, सांगोद, रामपुरा में भी कार्रवाई को अंजाम दिया था, उस समय पीएफआई का ऑफिस कोटा में चलता था. कोटा ऐसा शहर हैं जहां पीएफआई ने सबसे बडा जुलूस निकाला था. उसके बाद से ही जांच एजेंसियां सतर्क हो गई थी और एक के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत लिया.


कोटा में सैलून चलाता है संदिग्ध
एनआईए के जरिए गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में से एक जूडे कराटे की ट्रेनिंग देता है. जबकि कैथून से गिरफ्तार होने वाला संदिग्ध कोटा में सैलून चलाता है. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, एक संदिग्ध एसडीपीआई से जुड़ा था. इस आरोपी के पीएफआई से लिंक होने की बात सामने आई है. यहीं वजह है कि सुरक्षा एजेंसियों ने साल के शुरुआत भी यहां पर कार्रवाई की थी, जिसमें एक युवक को गिरफ्तार किया था.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: बागी हुए उदयलाल डांगी की बीजेपी में वापसी, पार्टी ने इस सीट से बनाया उम्मीदवार