Gold Smuggling Case: जयपुर का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) अब तस्करों (Smugglers) की पहली पसंद बन गया है. पिछले कुछ समय से तस्करों के खिलाफ कस्टम विभाग (Custom Department) और डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) कार्रवाई कर रही है. अब लगता है तस्करों ने सोना तस्करी के तरीके में बदलाव किया है. तस्कर बिस्किट और ईंट के बजाए पेस्ट की शक्ल में प्राइवेट पार्ट में छुपाकर विदेश से सोना ला रहे हैं.


अधिकतर सोना तस्कर दुबई से जयपुर हवाई जाहज के जरिए भारी मात्रा में सोना ला रहे हैं. एयरपोर्ट पर पकड़े गए सोना तस्करों की तस्करी का नया तरीका देख खुद कस्टम विभाग और डीआरआई अधिकारी भी दंग हैं. पिछले वर्ष जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी (Gold Smuggling) के 26 प्रकरण सामने आए. छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपए की कीमत का सोना भी जब्त किया गया. इस साल भी सोना तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सोना तस्करी का एक से बढ़कर एक मामला सामने आया. पहले अंडर गारमेंट, अटैची, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में सोना छुपाकर लाया जा रहा था. अब शरीर के अलग-अलग पार्ट में सोना छिपाकर लाया जा रहा है. सोना तस्करी के कुछ प्रकरण इस प्रकार हैं. इस साल अब तक एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के 11 प्रकरण पकड़ में आए, जिनमें करीब 5.500 ग्राम सोना बरामद किया गया. 


Rajasthan: जारी हुई राजस्थान जिलों की रैकिंग, स्कूल छात्रों को सुविधाएं देने में जयपुर पहले नंबर पर, ये जिला रहा सबसे पीछे


केस 1: ऑपरेशन कर निकाला गया 1 किलो सोना


पिछले माह एयरपोर्ट पर तीन यात्रियों को पकड़ा गया. एक मुंह में सोना गटके हुए था और दो यात्री प्राइवेट पार्ट में सोना छिपा कर ला रहे थे. संदेह होने पर तीनों यात्रियों के शरीर में जांच से सोना होने की बात सामने आई. मुंह में सोना निगलने वाले यात्री का ऑपरेशन कर और दोनों यात्रियों के प्राइवेट पार्ट से कुल एक किलो सोना निकाला गया.


केस 2: यात्री के शरीर से आधा किलो सोना जब्त


इस वर्ष जनवरी में एक यात्री आधा किलो सोना शरीर में छिपाकर ले आया. संदेह में एयरपोर्ट पर काफी देर तक रोका गया. चार कैप्सूल पेट में रहने पर यात्री को तकलीफ होने लगी. तब उसने कस्टम अधिकारियों को शरीर में सोना छिपे होने की जानकारी दी. यात्री के पेट से पेस्ट की शक्ल में बने 25 लाख रुपए का सोना के दो कैप्सूल निकाले गए.


केस 3: सोने के दो बटन जीभ के नीचे रख लाया


इस वर्ष फरवरी में एक यात्री 5.79 लाख रुपए कीमत सोने के दो बटन जीभ के नीचे रखकर ले आया. एयरपोर्ट पर यात्री के मुंह से 117 ग्राम के दोनों बटन बरामद किए गए. 


केस 4: पेस्ट की शक्ल में बने सोने के 58 कैप्सूल


एयरपोर्ट पर हाल ही में एक यात्री को पकड़ा गया. यात्री पेट में पेस्ट की शक्ल में बने सोने के 58 कैप्सूल ले आया. अस्पताल में उपचार के दौरान सोने को जब्त कर यात्री की रिमांड अवधि पूरी होने पर जेल भेजा गया. 


केस 5: जूते में 19.45 लाख का सोना हुआ जब्त


इस वर्ष एक यात्री ने एयरपोर्ट से बाहर आते ही जूते खोल कर रख दिए और बैग से दूसरे जूते निकालकर पहन लिए. संदेह होने पर फस्टम अधिकारियों ने जूतों की पड़ताल की तो पेस्ट की शक्ल में सोना मिला. एयरपोर्ट के बाहर आकर जूते बदले तो 19.45 लाख का सोना पकड़ाया. सूत्रों के मुताबिक, एयरपोर्ट से सोना लाने वाले तस्कर अधिक सक्रिय हैं और सख्त जांच होने पर पकड़े भी जा रहे हैं. सोना तस्करी करने वाले गिरोह इन दिनों कूरियर सेवा, बस और रेलवे के जरिये सोने की सप्लाई इधर से उधर करते हैं.


Rajasthan News: राजस्थान में आसमान से बरस रही आग, ब्यावरा में भीषण गर्मी की वजह से युवक तोड़ा दम