पड़ोसी देश नेपाल इन दिनों हिंसक विरोध-प्रदर्शनों की आग में झुलस रहा है. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि कई राज्यों के लोग वहां फंस गए हैं और सुरक्षित लौटने की चिंता में हैं. ऐसे समय में राजस्थान पुलिस ने राज्य के लोगों की मदद के लिए एक खास कदम उठाया है.

राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने एक विशेष प्रकोष्ठ (सेल) बनाया है, जहां से नेपाल में फंसे लोगों और उनके परिजनों की मदद की जाएगी. पुलिस के मुताबिक, इस प्रकोष्ठ में अधिकारी 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सके.

पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर बना सेल

पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि नेपाल में हालात गंभीर होने के कारण कई लोग संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव शर्मा के निर्देश पर यह प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है.

मुख्यालय के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) के दफ्तर में यह प्रकोष्ठ बनाया गया है. इसकी कमान पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सोकरिया को सौंपी गई है.

चौबीसों घंटे मदद के लिए अधिकारी तैनात

पुलिस ने बताया कि इस सेल में चौबीसों घंटे अधिकारी तैनात रहेंगे. यानी दिन-रात किसी भी वक्त लोग यहां संपर्क कर सकते हैं. जिन परिवारों के लोग नेपाल में फंसे हैं, वे हेल्पलाइन नंबर या व्हॉट्सऐप नंबर पर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं.

परिजनों को मिलेगी तुरंत जानकारी

इस प्रकोष्ठ का मकसद सिर्फ नेपाल में फंसे लोगों को निकालना ही नहीं है, बल्कि उनके परिजनों को तुरंत जानकारी देना भी है. अक्सर विदेशों या पड़ोसी देशों में हालात बिगड़ने पर लोगों को यह नहीं पता होता कि उनके परिवारजन सुरक्षित हैं या नहीं. ऐसे में यह प्रकोष्ठ उनकी चिंता कम करेगा.

राजस्थान सरकार की संवेदनशील पहल

नेपाल में हालात सुधरने में समय लग सकता है. ऐसे में राजस्थान पुलिस का यह कदम राज्य के लोगों के लिए राहत की खबर है. सरकार और पुलिस का दावा है कि इस प्रकोष्ठ के जरिए हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी.