NEET UG 2024: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (Neet) के लिए देशभर में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नीट के लिए आवेदन प्रक्रिया के तहत एनटीए की ओर से नोटिफिकेशन जारी करने के बाद यह प्रक्रिया शुरू की गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया सहित कई नियमों में बदलाव किया गया है, जबकी दूसरी और विदेश में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए फॉर्म फिलिंग शुरू नहीं की गई है.

विदेश के किस शहर में परीक्षा होगी, यह जानकारी भी फिलहाल नहीं दी गई है. करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि परीक्षा के परिणामों में अभ्यर्थियों के समान अंक और पर्सेन्टाइल होने की स्थिति में होने वाले टाइब्रेकर के नियमों में बदलाव कर दिया गया है. नोटिफिकेशन में जारी किए गए नियमों के अनुसार, अब सबसे पहले बायोलॉजी का नंबर और परसेंटाइल देखी जाएगी. इसके बाद केमिस्ट्री और उसके बाद फिजिक्स के नंबर देखे जाएंगे. इन सबमें अभ्यर्थियों के अंक और परसेंटाइल समान होने पर लॉटरी निकाली जाएगी.

इस आधार पर तय होती थी रैंककरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट ने बताया कि इससे पहले गत वर्ष तक नीट यूजी में टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया के तहत पहले बायोलॉजी के नंबर देखे जाते थे. इसके बाद केमिस्ट्री और फिर फिजिक्स के नंबरों और परसेंटाइल को देखा जाता था. इसके बाद बायोलॉजी में निगेटिव अंक और परसेंटाइल देखी जाती थी. अंक और परसेंटाइल समान होने पर केमिस्ट्री और फिर फिजिक्स के अंक और परसेंटाइल देखी जाती थी. यह सब भी समान होने पर पहले उम्र और फिर एप्लीकेशन नंबर के आधार पर रैंक तय की जाती थी. 

बीते साल नीट यूजी 2023 की परीक्षा में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभ्यर्थियों से एफिडेविट आवेदन के समय भरवाएं थे. इस बार ऐसा कुछ नहीं करना होगा. इस बार फोटो आईडी को मान्यता दी गई है. ये सभी आईडी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए. ऐसे में अभ्यर्थियों को कोई एफिडेविट नहीं देना होगा. 

ये भी पढ़ें-Rajasthan: एक्शन मोड में भजनलाल सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार, दो अधिकारियों को किया सस्पेंड, जानें- पूरा मामला