NEET UG 2023: विभिन्न मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG) प्रवेश परीक्षा 2023 के आयोजन में अब 1-माह से भी कम का समय शेष रह गया है. प्रवेश परीक्षा का आयोजन आगामी 7 मई को पेन और पेपर मोड में दोपहर 2 से 5.20 बजे के बीच होगा. देश-विदेश से लगभग 20 लाख छात्रों के प्रवेश परीक्षा में भाग लेने की संभावना है.


भावी डॉक्टर्स के कंटेंट, कैपेबिलिटी और कमिटमेंट की कड़ी परीक्षा है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नीट-यूजी, 2023 में सफलता हासिल करने के लिए छात्रों को इफेक्टिव रिवीजन करना होगा. वर्ष 2022 की तरह इस साल भी फैक्ट और फामूर्ला बेस्ड प्रश्न पूछे जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि बायोलॉजी के साथ ऑर्गेनिक केमिस्ट्री का रोल भी अहम है.


 नीट यूजी-2023 के आयोजन में एक महीने से भी कम समय


ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में नेम रिएक्शंस और टॉप रैंक निर्धारण में फिजिक्स का महत्व अधिक है. बायोलॉजी और इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री से कई फैक्ट बेस्ड प्रश्न पूछे जाने की संभावना है. ऐसे में छात्रों को इन विषयों में अच्छे स्कोर के लिए एनसीईआरटी की किताबों को अच्छे से पढ़ना चाहिए.


देव शर्मा के मुताबिक ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में नेम रिएक्शंस से संबंधित प्रश्नों के पूछे जाने की संभावना अधिक है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि अनावश्यक तौर पर रिएक्शन-मेकैनिज्म से संबंधित कठिन प्रश्नों में नहीं उलझें.


एजुकेशन एक्सपर्ट से जानिए कैसे लाएं परीक्षा में अच्छा स्कोर


टॉप रैंक के लिए फिजिक्स विषय में अच्छा स्कोर करना आवश्यक होगा. नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की तरफ से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि देश के सरकारी और गैर सरकारी 662 मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस की कुल 101388 सीटें उपलब्ध हैं. इन सभी सीटों पर दाखिला नीट-यूजी के आधार पर दिया जाता है.


एम्स, जिप्मेर और आईएमएस-बीएचयू जैसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मेडिकल संस्थानों की एमबीबीएस सीटें भी शामिल हैं. गौरतलब है कि नीट-यूजी के आधार पर ही आयुष की अंडरग्रैजुएट सीटों और नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया से संबद्ध नर्सिंग संस्थानों की बीएससी-नर्सिंग सीटों पर भी प्रवेश दिया जाता है.


Kota News: एशिया की बड़े बाजारों में से एक है भामाशाह कृषि उपज मंडी, यहां अनाज की रिकॉर्ड आवक, जगह पड़ने लगी कम