Miss India 2023 Nandini Gupta: फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India) का खिताब जीतने के बाद पहली बार अपने शहर कोटा पहुंचीं नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) का भव्य स्वागत किया गया. स्टेशन पर आते ही उनपर फूल बरसाए गए और खूबसूरत बुके गिफ्ट किया गया. कई लोग वहां मिस इंडिया के साथ सेल्फी लेने का इंतजार कर रहे थे. नंदिनी की एक झलक पाने को लोग आतुर दिखाई दिए. इस दौरान नंदिनी माला रोड स्थित अपने बचपन के स्कूल में भी पहुंचीं, जहां स्कूल प्रशासन ने उनका तिलक किया और माला पहनाकर स्वागत किया. 


इस दौरान लोग ढोल की थाप पर नाचते गाते रहे. कोटा स्टेशन से विवेकानंद सर्किल, नयापुरा और सब्जीमंडी इलाके में नंदिनी ने रो शो किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.




'पूरे देश के किसान की बेटी हूं'
नंदिनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोटा में आते ही अपनों से जो प्यार मिला, इतना सम्मान मिल रहा है, ये देख बेहद खुशी हो रही है. मैं कोटा की बेटी हूं, किसान की बेटी हूं और पूरे देशभर के किसान गर्व कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर युवा मुझसे प्रेरणा ले रहे हैं तो याद रखें वह सीखें. हम एक दूसरे से सीख रहे हैं. अगर कोई गिरता है तो उठेगा और सब कुछ बदल सकते हैं. इस दौरान नंदिनी गुप्ता ने सर्किट हाउस स्थित गणेश मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए.




'मौका मिला तो बड़े पर्दे पर आएंगी नजर'
नंदिनी ने कहा कि बॉलीवुड में मौका मिला तो कोन नहीं जाना चाहेगा. मौका मिला तो जरूर जाऊंगी. नंदिनी गुप्ता का जगह-जगह स्वागत हुआ. राजस्थानी अंदाज में भी उनका स्वागत किया गया. कहीं घूमर तो कहीं भांगड़ा भी देखने को मिला. उनके स्कूल और पुराने दोस्तों ने उन्हें जमकर बधाइयां दीं. 




मालूम हो, कोटा के सब्जीमंडी में रहने वाली नंदिनी गुप्ता फेमिना मिस इंडिया राजस्थान 2023 के लिए चयनित हुई थीं. वह मुंबई में रहकर बिजनस मैनेजमेंट का कोर्स करने के लिए गई थीं और वहां रहते हुए इस इवेंट के लिए तैयारी की थी. उसके बाद कई राउंड पास करने के बाद उनका सिलेक्शन हुआ. कुछ समय पहले मणिपुर में मिस इंडिया खिताब मिलने के बाद देश में उन्होंने कोटा को गौरांवित किया है. कोटा में वह कई कार्यक्रमों में भाग लेंगी. साथ ही अपने गांव भी जाएंगी.


यह भी पढ़ें: Dhirendra Krishna Shastri News: सहस्रबाहु अर्जुन पर धीरेंद्र कृ्ष्ण शास्त्री के बयान का तेज विरोध, कोटा में कलाल समाज सड़कों पर उतरा