Mulayam Singh Yadav Death: उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. यादव पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले एक महीने से अधिक समय से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के बाद आज उन्होंने आखिरी सांस ली. मुलायम सिंह यादव अपने 55 साल की राजनीतिक करियर में केंद्र में रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह लोकसभा, विधानसभा और विधान परिषद तीनों के भी सदस्य रह चुके हैं. समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक और तीन बार यूपी के मुख्‍यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन पर कई नेताओं ने गहरा दुख जताया है. उनके निधन पर राज्यपाल कलराज मिश्र, अशोक गहलोत सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. 


राज्यपाल कलराज मिश्र बोले- ये अपूरणीय क्षति
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि मुलायम सिंह यादव से उनका करीब का रिश्ता रहा है. उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. राज्यपाल ने शोक संतप्त परिवार को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति देने और पुण्यात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.


राजनीति में उनका बड़ा योगदान- अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक-संरक्षक के निधन पर मैं संवेदना व्यक्त करता हूं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का एक अनुभवी राजनेता के रूप में उनका योगदान बहुत बड़ा था. उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति मिले. दिवंगत आत्मा को शांति मिले.


बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे नेता जी- राजे
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा नेता मुलायम सिंह जी यादव के निधन का समाचार सुनकर दुःख हुआ. स्व. नेता जी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे. भारतीय राजनीति में वे एक असरदार नेता थे, जिन्होंने सिर्फ उत्तर प्रदेश के ही नहीं, देश के विकास में भी बड़ा योगदान दिया. उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है. मैं ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और उनके परिजनों व प्रशंसकों को संबल प्रदान करने की कामना करती हूं.


सामाजिक उत्थान के लिए याद रहेंगे-पायलट
टोंक विधायक सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला. सामाजिक उत्थान व उत्तर प्रदेश के विकास के लिए उनके कार्य सदैव स्मरणीय रहेंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों मे स्थान दें व परिजनों को संबल दें.


परिजनों के प्रति गहरी संवेदना-पूनिया
प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत के पूर्व रक्षामंत्री और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है; मैं उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिजन और शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.


ये भी पढ़ें


Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर CM अशोक गहलोत ने जताया दुख, कहा- अनुभवी नेता के रूप में बड़ा योगदान


Bundi News: 'खुदकुशी के सिवाय कोई रास्ता नहीं', BJP प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से बोले बारिश से प्रभावित किसान