Rajasthan Lok Sabha Election 2024: कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार धुंआधार हो रहा है. प्रत्याशी एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं. शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर जनसंपर्क किया.


बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में उतरे मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा ''राम मंदिर की जगह शौचालय बनाने की मांग करने वाली पार्टी को वोट मत देना.''


मंत्री दिलावर ने कहा कि 5 साल विधायक रहते हुए मैंने आपकी समस्याओं के समाधान का काम किया है. अब आपके आशीर्वाद से मैं मंत्री बन गया हूं. उन्होंने वादा किया कि मंत्री बनने के बाद क्षेत्र की अन्य समस्याओं का जल्द समाधान होगा. मंत्री मदन दिलावर ने कुकड़ा खुर्द गांव से जनसंपर्क शुरू कर सभा को संबोधित किया. 


कांग्रेस ने हमेशा देश के लोगों से झूठ बोला-दिलावर
मंत्री दिलावर ने कहा कि गहलोत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश में लागू नहीं होने दिया. गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान तक नहीं बनने दिए. गांव-गांव नल से जल पहुंचने की योजना में 20 हजार करोड़ का घोटाला किया.


अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन गई है. हर गरीब को पक्का मकान और हर गांव में नल से जल पहुंचने का काम किया जाएगा. दिलावर ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश की जनता से झूठ बोला. लोगों को ठगने का काम किया. 


मंत्री ने ओम बिरला के लिए जनसंपर्क कर मांगे वोट
उन्होंने कहा ''आजादी के बाद उम्मीद थी कि अब भगवान राम का मंदिर बन जाएगा. दुर्भाग्य से राज कांग्रेस का आ गया और कांग्रेस ने मंदिर नहीं बनने दिया. उल्टा कारसेवकों पर गोली चलवाई.  कहा कि मंदिर की जगह शौचालय बनना चाहिए.''


मंत्री दिलावर ने कहा ''राम मंदिर की जगह शौचालय बनाने की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी को कभी वोट मत देना.''  नरेंद्र मोदी ने भगवान राम का भव्य मंदिर बनाया है. उन्होंने कमल के फूल पर बटन दबाकर वोट देने की अपील की. 


Medicine Price Hike: 'महंगाई का 'दर्द' और महंगा', दवा की कीमतों को लेकर अशोक गहलोत का केंद्र पर निशाना