Rajasthan Police Boycotts Holi: राजस्थान में पुलिसकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर होली के जश्न का बहिष्कार किया है. इस पर मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, "हमारे कुछ पुलिसकर्मियों ने सक्रिय रूप से होली खेलने में भाग नहीं लिया है. पुलिसकर्मियों को विश्वास दिलाता हूं कि मौजूदा सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व की सरकार सभी वर्गों की हितैषी सरकार है."

मीडिया से बातचीत में जोगाराम पटेल ने कहा, ''महिलाएं, नौजवान, एससी-एसटी, किसान व्यापारी, हमारे अधिकारी-कर्मचारी हैं, चाहे किसी भी विभाग के कर्मचारी हैं, उनके प्रति हमारी सरकार संवेदनशील है और रहेगी.'' उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने होली खेली है. जैसी जानकारी मिली है कुछ कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने सहयोग नहीं दिया. उनकी जो समस्या है उसपर सरकार संज्ञान लेगी. यथासंभव शीघर्ता से निर्णय लेगी. 

इस मुद्दे पर राजस्थान में खूब राजनीति हो रही है. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, सचिन पायलट और टीकाराम जूली ने इस मसले पर भजनलाल शर्मा सरकार को घेरा है, जबकि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी पुलिसकर्मियों को समर्थन देते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को सरकार के सामने उठाएंगे. 

जयपुर और उदयपुर में पुलिसलाइन रहा खाली

पारंपरिक रूप से पुलिसकर्मी धुलंडी मनाते हैं क्योंकि वे होली के दिन के कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में व्यस्त रहते हैं. धुलंडी के लिए वे पुलिसलाइन में जुटते हैं और होली मनाते हैं. इसको लेकर राज्यभर के पुलिसलाइन में व्यवस्था गई थी. जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और अन्य जिले के पुलिसलाइन खाली रहे. कोटा, भरतपुर, पाली, सवाई माधोपुर और भीलवाड़ा में पुलिसकर्मियों ने जश्न मनाया है. वे गुलाल लगाते और डीजे पर थिरकते नजर आए.

इन जिलों के एसपी ने लिया होली मिलन में हिस्सा

कोटा की एसपी अमृता दुहान भी डीजे की बीट पर नाचती हुई नजर आई हैं. भरतपुर के एसपी मृदुल कछवा ने अधिकारियों के संग होली खेली. हालांकि इस जश्न में पुलिसकर्मियों की संख्या काफी कम थी. भीलवाड़ा में होली मिलन शनिवार सुबह 9 बजे आयोजित किया गया था. एसपी धरमेंद्र सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ होली मनाई. ये पुलिसकर्मी प्रमोशन और सैलरी वृद्धि के मामले को सुलझाने की मांग कर रहे हैं.