Rajasthan Lok Sabha Election 2024: मेवाड़-वागड़ की 4 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान की नामांकन प्रक्रिया चल रही है. कांग्रेस के लिए वागड़ यानी बांसवाड़ा सीट फंसी हुई है. वागड़ में अभी तक कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं उतारा है.


इस बीच वागड़ की राजनीति से जुड़ी बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में दो विधायकों वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारेगी. भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वेला राम घोघरा ने जानकारी दी. 


बांसवाड़ा में कांग्रेस कब उतारेगी प्रत्याशी?


भारतीय ट्राइबल पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव में गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तीनों ही राज्यों के आदिवासी क्षेत्रों में एक्टिव थी. भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वेला राम घोघरा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम एक कदम पीछे आ गए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीति को देश के लिए नुकसानदायक बताया.


उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में लोकसभा प्रत्याशी नहीं उतार रहे हैं. हमने कार्यकर्ताओं को कहा है कि लोगों की समस्याएं उठाते रहे. दूसरी पार्टी के समर्थन करने उन्होंने कहा कि हम किसी के साथ नहीं जाएंगे. अभी हम बस देख रहे हैं कि किस तरह का माहौल चल रहा है. राजनीति में उतार चढ़ाव आते हैं.


बैकफुट पर आई भारतीय ट्राइबल पार्टी 


राजस्थान में भारतीय ट्राइबल पार्टी का उभार वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में हुआ था. भारतीय ट्राइबल पार्टी के टिकट पर राजकुमार रोत और राम प्रसाद डिंडोर को विधानसभा चुनाव में जीत मिली थी. 6 माह पहले राजकुमार रोत और राम प्रसाद डिंडोर ने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया. राजकुमार रोत ने भारत आदिवासी पार्टी बनाकर प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में उतारे. भारत आदिवासी पार्टी और भारतीय ट्राइबल पार्टी दोनों ने प्रत्याशी चुनावी रण में उतारे.


भारतीय ट्राइबल पार्टी का वोटिंग प्रतिशत गिरा. अब लोकसभा चुनाव में भारतीय ट्राइबल पार्टी बैकफुट पर आ गई है.


Lok Sabha Elections: आप और अशोक गहलोत क्यों नहीं लड़ रहे लोकसभा चुनाव? सचिन पायलट ने किया खुलासा