Udaipur News: मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य युवराज डॉक्टर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मंगलवार (16 जनवरी) को 8वां विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यह रिकॉर्ड उन्होंने बीते 6  सालों में हासिल किए हैं. खास बात यह है कि सभी रिकॉर्ड समाज सेवा से जुड़े हुए हैं. उन्होंने 8वां वर्ल्ड रिकॉर्ड मंगलवार (16 जनवरी) को हासिल किया. डॉक्टर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने जनसमूह को तनाव प्रबंधन का पाठ पढ़ाया. ऐसा पहली बार है जब दुनिया में किसी को  तनाव प्रबंधन से संबंधित यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मामले को दर्ज किया.


गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने विश्व में पहली बार तनाव प्रबंधन की श्रेणी को शामिल किया है. डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी तनाव से ग्रसित है, जबकि इसका स्थाई समाधान खुद के ही मन-मस्तिष्क में मौजूद है. युवाओं सहित हर वर्ग को यह बात आत्मसात करनी होगी कि असफलता के बाद भी सफलता के द्वार हमेशा खुले रहते हैं. हार के बाद जीत की उम्मीद हमेशा जिंदा रहती है. डॉक्टर लक्ष्यराज सिंह पिछले 6 साल में समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, महिला और स्वच्छता प्रबंधन जैसे विषयों पर 8 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं. उनका कहना है कि ये विश्व कीर्तिमान देश-दुनिया में समाज सेवा और नागरिक दायित्वों के निर्वहन की अलख जगाने की पुनीत सोच के साथ स्थापित किए हैं, जिसका क्रम अनवरत जारी रहेगा.


डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने बनाए ये कीर्तिमान


1. मार्च 2019 को जरूरतमंदों को वस्त्रों का दान कर पहला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. एकत्रित किए कपड़ों को भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, यूएसए, ओमान, श्रीलंका, यूएई सहित अन्य देशों के शहरों से एकत्रित कर जरूतमंदों तक पहुंचाया.


2. अगस्त 2019 को 24 घंटे में स्टेशनरी छात्र-छात्रों में वितरित कर दूसरा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने उदयपुर संभाग में एक महीने तक शिक्षा प्रोत्साहन कैंपेन चलाकर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को किताब, कॉपी, पेन, पेंसिल, कलर बुक, बुक्स आदि शिक्षण सामग्री वितरित की.


3. जनवरी 2020 को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से पौधे लगाकर तीसरा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया. सिटी पैलेस के माणक चौक में पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने अमलतास, गुलमोहर, सहजन और केशिया श्याम वृक्षों के पौधों को लगाया गया.


4. जनवरी 2021 को मात्र एक घंटे में महिला स्वच्छता प्रबंधन से जुड़े प्रोडक्ट बांटकर चौथा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. कोरोना महामारी के दौरान स्वच्छता और महिला माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की अलख जगाने के लिए सेनेट्री पेड, हैंड सेनेटाइजर, साबुन, टूथब्रश जैसे प्रोडक्ट्स दान किए.


5. जनवरी 2022 को एक घंटे में स्वेटर वितरण कर 5वां गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. सर्दी के सीजन में जरूरतमंद लोगों को स्वेटर पहनाकर पहल की.


6. जनवरी 2022 को ही भोजन के पैकेट वितरण कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया. जिसका उद्देश्य था कि कोई भूखा ना सोए, पहल का संदेश जन-जन तक पहुंचाना.


7. जनवरी 2023 को बीज भविष्य का अभियान के तहत विभिन्न तरह के पेड़-पौधों के बीज बोकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया गया.


8. जनवरी 2024 को जनसमूह को तनाव प्रबंधन का पाठ पढ़ाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया किया है. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर टीकाराम जूली की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?