Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के विधानसभा चुनाव 2023 में मायावती की पार्टी बसपा के टिकट पर दो प्रत्याशी चुनाव जीतकर आए थे. पार्टी उनमें से एक को लोकसभा चुनाव में उतारना चाहती थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब दोनों बसपा विधायक शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो गए. लोकसभा चुनाव से पहले अब फिरसे बसपा के पूर्व नेताओं की चर्चा होने लगी है. 


दरअसल, बसपा के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद जब नेता कांग्रेस में शामिल हुए तो उन विधायकों को वहां की जनता ने चुनाव नहीं जिताया. यहां तक की एक विधायक को कांग्रेस ने टिकट भी नहीं दिया. जो बसपा के टिकट पर बड़े वोटों के अंतर से चुनाव जीतकर आए थे, उन्हें बड़े वोटों के अंतर से चुनाव हारना पड़ा. बसपा नेताओं का कहना है कि यह जनता है, सब जानती है. वो सबक सिखा देती है.


पिछले चुनाव की कहानी कुछ ऐसी रही ? 
बसपा के टिकट पर साल 2018 में झुंझुनू जिले की उदयपुरवाटी सीट से राजेंद्र गुढ़ा ने चुनाव जीता और बाद में उन्हें अशोक गहलोत सरकार में मंत्री बनाया गया. मगर, साल 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने शिवसेना शिंदे के टिकट पर चुनाव लड़ा और हार गए. वहीं, भरतपुर जिले की नगर विधानसभा सीट से 2018 में बसपा के टिकट पर वाजिब अली ने चुनाव जीता. 2023 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने पर हार मिली. 


भरतपुर जिले की ही नदबई विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर जोगिंदर अवाना विधायक बने लेकिन बसपा छोड़कर कांग्रेस जॉइन कर लिया था. साल 2023 में कांग्रेस के टिकट पर हार हो गई. अलवर के तिजारा से वर्ष 2018 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले संदीप यादव को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया. 


अलवर की ही किशनगढ़बास से दीपचंद खेरिया ने भी वर्ष 2018 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीता था. वर्ष 2023 में इन्हे कांग्रेस के टिकट पर भी जीत मिली. वहीं, करौली से बसपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले लाखन सिंह वर्ष 2023 के विधान सभा चुनाव में बड़े वोटों के मार्जिन से हार गए. 


अब इन दोनों ने बदली रणनीति? 
लोकसभा चुनाव चल रहा है, इसलिए बाड़ी से बसपा विधायक जशवंत गुर्जर और सादुलपुर से मनोज न्यांगली ने न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस जॉइन की. क्योंकि, मायावती ने पिछली बार कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया था. इसलिए, इन दोनों विधायकों को एक बड़ी चाल चल दी है. इसके पहले भी कई निदर्लीय विधायक इसी रणनीति को अपना चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: कैलादेवी के दर्शन करने आई लड़की अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ी, इस एक वजह से 3 घंटे तक चला ड्रामा