Congress President Election News: कांग्रेस को 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला है. मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने इस चुनाव में शशि थरूर (Shashi Tharoor) शिकस्त दी है. अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ था. अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे का पलड़ा पहले से भारी था. खड़गे को गांधी परिवार का समर्थन भी हासिल था. उनके नामांकन के वक्त पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे. ऐसे में यह माना जा रहा था कि चुनाव में खड़गे की जीत लगभग तय थी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेल के प्रभारी ने ट्वीट कर शशि थरूर की हार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है.


भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट किया -''शशि थरूर एक हारे हुए व्यक्ति की तरह रो रहे हैं. क्या उन्हें वास्तव में कांग्रेस में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होने की उम्मीद थी? उसे आभारी होना चाहिए कि उसे बाथरूम में बंद नहीं किया गया था ... सबसे बुरा अभी आना बाकी है. अगले कुछ महीनों में गांधी परिवार से मुकाबला करने के लिए उनका उपहास किया जाएगा और उन्हें शर्मिंदा किया जाएगा. ''



राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है. कई सालों बाद लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हो गए हैं गांधी परिवार के अलावा कोई बाहर का अध्यक्ष बना है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि अब देखना है कि परिवार की कठपुतली बनकर मनमोहन सिंह की तरह काम करते हैं या स्वयं विवेक से यह तो आने वाला समय बताएगा कि कितने दबाव में काम कर रहे हैं.


उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को अध्यक्ष मिल गया है. उन्होंने कहा कि खरबूजा छुरी पर गिरे या छुरी खरबूजे पर नुकसान खरबूजे का ही होना है. पूरी पार्टी मां बेटा और बेटी के बीच चलेगी. कांग्रेस पार्टी बोल रही है कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीता है.


Rajasthan: गहलोत सरकार की भर्ती की घोषणा के बाद भी बेरोजगार युवाओं में आक्रोश, क्या है वजह?