Vishwas Swaroopam: पूरे देश में शनिवार को महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है. देशभर के शिवालयों पर भक्तों की भीड़ लगी है. कई जगह अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम हो रहे हैं. इसी कड़ी में राजसमन्द जिले के नाथद्वार स्थित दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा परिसर में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यही नहीं, यहां पर्यटकों के लिए एडवेंचर की भी शुरुआत की जाएगी. यानी अब एक ही परिसर में वह सब कुछ मिल जाएगा जो एक पर्यटक अपने टूर में चाहता है.
धूमधाम से निकलेगी शिव की बारात, होगी फूलों की सजावट
नाथद्वार में सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम में यह पहली महाशिवरात्रि है, इस वजह से यहां जोरों से तैयारियां की जा रही हैं और अधिकतर तैयारियां लगभग पूर्ण भी हो चुकी है. नितिन आमेटा ने बताया कि रोजमर्रा की तरह आम दर्शनार्थियों के लिए शिव प्रतिमा को खोला जाएगा. शाम को 8 बजे शिव बारात निकाली जाएगी, जो प्रतिमा के परिसर में ही भ्रमण करेगी.
इस शिव बारात में उदयपुर से आए कलाकार शिवजी, नंदी, शिवगण, भूत आदि का वेष बनाकर बारात निकालेंगे. बारात निकालने के बाद वरमाला का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद रात नौ बजे शिव प्रतिमा थ्रीडी प्रोजेक्शन मैपिंग के माध्यम से शब्द उत्पत्ति की कहानी दिखाई जाएगी. यह आयोजन 20 मिनट का होगा. यहीं नहीं पूरे परिसर में फूलों से विशेष सजावट की गई है. विश्वास स्वरूपम में आने वाले पर्यटको के लिए रोजमर्रा की तरह ही टिकट से एंट्री दी जाएगी.
देश की दूसरी सबसे ऊंची बंजी जंपिंग होगी शुरू
शिव प्रतिमा परिसर में आज शनिवार से एडवेंचर गेम की शुरुआत भी होने जा रही है. यहां राजस्थान की पहली बंजी जम्पिंग 56.50 मीटर ऊंची बनी है, जिसमें दो प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं. ऋषिकेश के बाद इसे दूसरी बड़ी बंजी जंपिंग होने का दावा किया गया है. दो प्लेटफॉर्म में से पहके पर 10 मीटर की ऊंचाई पर स्काई वॉक बनाया गया है. यह अपने आप में एक अनूठा ग्लास ब्रिज होगा. जिस पर चलकर पयर्टक रोमांचित होंगे. फिर पर्यटकों को 48 मीटर यानी 160 फीट की ऊंचाई से कमर व पांव में रस्सी बांधकर जम्प कराया जाएगा.
बंजी जम्पिंग करने वाले को सर्टीफिकेट भी दिया जाएगा. इसके लिए विश्वास स्वरूपम में ही 56 मीटर ऊंचा टावर बनाया गया है. एडवेंचर करने वालों को बंजी जम्पिंग के लिए तीन हजार रुपये जबकि स्वाई वॉक ग्लास के ब्रिज पर घूमने के लिए प्रति पर्यटक दो सौ रुपये का शुल्क रखा गया है.
ये भी पढ़ें :-Mahashivratri 2023: राजस्थान का ऐसा शिव मंदिर जो साल में सिर्फ एक बार खुलता है, इसलिए रहता है पुलिस का पहरा