Maharana Pratap Jayanti: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, जिनके शौर्य और बलिदान को पूरा देश नमन करता है. इन्हीं महाराणा प्रताप की जयंती की तारीख को लेकर अंग्रेजी और हिंदू पंचांग की तारीखों पर 2 राय हो गई है. देश में अंग्रेजी तारीख के अनुसार 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती मनाई. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी वीडियो जारी कर प्रताप के शौर्य के बारे ने कहा. लेकिन महाराणा प्रताप के वंशज ने 9 मई की जगह महाराणा प्रताप की जयंती 9 जून को बताते हुए, जयंती को इसी दिन मनाने की कहा है.


जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी, एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं दे चुके है.


9 जून को मनाई जाए महाराणा प्रताप जयंती 
दरअसल महाराणा प्रताप की जयंती अंग्रजी कैलेंडर के अनुसार मानते हुए देशभर में 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर देश के कई दिग्गज नेताओं ने शुभकामनाएं भी दी. लेकिन वहीं महाराणा प्रताप के वंशज मेवाड़ पूर्व राजघराने के वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर 9 जून को महाराणा प्रताप जयंती मनाने की बात कहीं है.


भारतीय पंचांग के अनुसार 9 जून को महाराणा प्रताप जयंती
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि मेवाड़ के 54वें श्री एकलिंग दीवान प्रातः स्मरणीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती जो ज्येष्ठ शुक्ल तृतीय को आती है, जो कि इस वर्ष रविवार 9 जून को है. इस बार हम लोग यह पर्व हमारी हिन्दू संस्कृति के अनुसार मनाएं ना कि अंग्रेजी तिथि के अनुसार.


उन्होंने कहा कि जब सभी त्यौहार भारतीय पंचांग के अनुसार मनाएं जाते है तो महाराणा प्रताप जयंती क्यों नहीं. इसे लेकर महाराणा प्रताप जयंती मेवाड़ ने 9 जून को ही मनाई जाएगी. इसको लेकर हिन्दू संगठनों ने बैठक कर कार्यक्रम की रूप रेखा तय की है. 


यह भी पढ़ें: राजस्थान में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा, यहां लगेगा बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार