OM Birla Visit Kota-Bundi: इन दिनों लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा-बूंदी लोकसभा के दौरे पर हैं और कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रामगंज मंडी क्षेत्र के दौरे पर रहे, यहां उन्होंने शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के साथ खैराबाद पंचायत समिति में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस अवसर पर सुकेत में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि समय बदल गया है. नए परिवर्तन का युग आ गया है.


अब गांव की तस्वीर भी बदलेगी और ग्रामीणों की तकदीर भी बदलेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार बन चुकी है और केन्द्र में मोदी की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है. पीएम मोदी पर जन-जन का विश्वास है, क्योंकि वे शासक नहीं, सेवक बनकर काम करते हैं. उनका तीसरा काल देश को नई दिशा देगा और विकसित भारत के संकल्पों को पूरा करेगा.


किसानों के खेत तक पहुंचेगा पानी? 


रामगंजमंडी की ताकली बांध के लिए कई वर्षों तक आवाज उठानी पड़ी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब हमारा एक ही लक्ष्य है कि हर किसान के खेत तक पानी पहुंचे. बिरला ने कहा कि पहले जो हमारे काम रोकते थे, अब उनको जनता ने रोक दिया है. आपके वोट की ताकत ने आपके दोनों जनप्रतिनिधियों को सामर्थ्य दिया है. रामगंजमंडी को शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी बनाएंगे. यहां के किसान और श्रमिक सशक्त बने इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं, यहां से गुजर रहा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे क्षेत्र की उन्नति के नए द्वार खोलेगा.  


'महिलाओं को खुद के पैरों पर खड़ा करना है'


ओम बिरला ने कहा कि यहां के लोग मेहनतकश हैं, स्वाभिमानी हैं, लेकिन जब यहां कि गर्भवती महिलाओं को तपती धूप में पत्थर तोड़ेते देखता हूं तो मेरा मन द्रवित हो जाता है. अब हमने ऐसी महिलाओं की जिंदगी बदलने का संकल्प लिया है. इन दीदीयों को लखपति बनाना है. इन्हें खुद के पैरों पर खड़ा करना है.
 
107 कार्यों का हुआ शिलान्यास 


केबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रदेश की सभी घुमन्तु जातियों को निशुल्क पट्टे उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके लिए पंचायत राज विभाग व्यापक अभियान शुरू करेगा. खैराबाद पंचायत समिति क्षेत्र की कई पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं से जुड़े 17 करोड़ लागत से कुल 107 कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर में चलती बाइक पर गिरा बिजली का तार, नाना और दोहिती की करंट लगने से दर्दनाक मौत