Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में बीजेपी कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 'विकसित भारत संकल्प पत्र' सुझाव के लिए एलईडी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि देशभर का संकल्प पत्र बनेगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे सलाह दे सकते हैं. हम नीचे तक धरातल पर जाकर उनका संकलन करेंगे और प्रत्येक लोकसभा में दो वीडियो वैन रथ के माध्यम से लोगों के सुझावों का संकलन करेंगे. 


वहीं, पार्टी के प्रमुख नेताओं ने बैठक कर लोकसभा की रणनीति पर चर्चा की है, जिसमें प्रचार प्रसार है, प्रवास, किस तरीके से मिशन 25 को पूरा करने के लिए सब लोग जुटे. वहीं, बीजेपी के '370 पार' के साथ एनडीए के '400 पार' लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी लोग और कार्यकर्ता संकल्पित और प्रतिबद्ध हैं, इस पर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई.


टिकट आने के बाद बेहतर माहौल है
राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा के उम्मीदवार घोषित होने से सकारात्मक माहौल है. वहीं आगामी दिनों में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी तो उसके बाद शेष नामों की घोषणा कर दी जाएगी. भाजपा राजस्थान में मिशन 25 और पूरे देश में मिशन 400 को पूरा करेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, यह देश की जनता ने मन बना लिया है. भाजपा की लोकसभा की प्रथम सूची में वह प्रतिबद्धता दिखती है जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की राष्ट्रीय परिषद में लक्ष्य दिया कि भाजपा 370 और एनडीए 400 पार. 


एक मिश्रण है इसमें अनुभव का, युवाओं का, अलग-अलग क्षेत्र के लोग हैं, केवल राजनीतिक तक ही सीमित नहीं है, इसकी व्यापकता पूरे सामाजिक क्षेत्र तक है, इस सूची में हर तरीके के लोग हैं, कुल मिलाकर देश की संसद बहुरंगी है, उसमें हर तरीके का समावेश है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का जो विजन है उसका इंपैक्ट इसमें साफ तौर पर दिखता है.


क्या करेगा रथ ? 
राजस्थान के सभी लोकसभा क्षेत्र में दो-दो एलईडी रथ गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाएंगे. पार्टी के अभियानों से लेकर बैठकों और जनसभाओं में सुझाव पेटिका रखी जाएगी. सभी वर्गों से सुझाव लिए जाएंगे और भाजपा के सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता जिलों में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: उम्मीदवारों का ऐलान होते ही मिशन-25 में जुटे CM भजनलाल, रवाना हुआ LED रथ