Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस के सभी प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशियों की औसत उम्र 55 साल के आसपास है. वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी भी 50 साल के आसपास हैं. भरतपुर सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार संजना जाटव सबसे युवा उम्मीदवार हैं. उनकी उम्र मात्र 25 साल कुछ महीना है. बीजेपी में प्रियंका मेघवाल और इंदू देवी सबसे युवा हैं. इसके अलावा बीजेपी के कई उम्मीदवार 70 साल या उससे ऊपर के हैं. वहीं, कांग्रेस में उदयलाल अंजना सबसे अधिक उम्र के प्रत्याशी हैं. 

बीजेपी की उम्रवार स्थिति 

जयपुर से मंजू शर्मा की उम्र 60-65 साल, जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह की उम्र 65 साल, कोटा से ओम बिरला की उम्र 61 साल है. वहीं, दौसा से कन्हैया लाल मीणा की उम्र 70 साल है. सवाईमाधोपुर-टोंक से सुखबीर सिंह जौनपुरिया की उम्र 66 साल, बांसवाड़ा से मेहन्द्रजीत सिंह मालवीया की उम्र 63 साल, भरतपुर से रामस्वरूप कोली की उम्र 60 साल, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल की उम्र 70, सीकर से सुमेधानन्द सरस्वती की उम्र 71 साल, झुंझुंनू से शुभकरण चौधरी की उम्र 66 साल, अजमेर से भागीरथ चौधरी की उम्र 70 साल है.

पाली से पीपी चौधरी की उम्र 70 साल, जालोर-सिरोही से लुम्बाराम चौधरी की उम्र 70 साल है. करौली-धौलपुर से इंदू देवी जाटव की उम्र 45-50 साल, राजसमंद से महिमा सिंह की उम्र 50-55 साल, गंगानगर से प्रियंका मेघवाल की उम्र 40-50 साल, नागौर से ज्योति मिर्धा की उम्र 51 साल, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी की उम्र 50 साल, बारां-झालावाड़ से दुष्यंत सिंह की उम्र 51 साल, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत की उम्र 56 साल, उदयपुर से मन्ना लाल रावत की उम्र साल, चूरू से देवेंद्र झाझड़िया की उम्र 42 साल है. वहीं, अलवर से भूपेंद्र यादव की उम्र 55 साल, बाड़मेर से कैलाश चौधरी की उम्र 50 साल है. 

कांग्रेस की उम्रवार स्थिति 

जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास की उम्र 54 साल, जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपड़ा की उम्र 40 से 45 साल, कोटा से प्रह्लाद गुंजल की उम्र 56 साल है. वहीं, दौसा से मुरारी लाल मीणा की उम्र 63 साल है. सवाईमाधोपुर-टोंक से हरीश मीणा की उम्र 70 साल, भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर की उम्र 55- 60 साल, भरतपुर से संजना जाटव की उम्र 25 साल, बीकानेर से गोविन्द राम मेघवाल की उम्र 61 साल, सीकर से अमरा राम की उम्र 71 साल, झुंझुंनू से बृजेन्द्र सिंह ओला की उम्र 70 साल, अजमेर से रामचंद्र चौधरी की उम्र 65-70 साल है. पाली से संगीता बेनीवाल की उम्र 50-55 साल, जालोर-सिरोही से वैभव गहलोत की उम्र 42 साल है.

करौली-धौलपुर से भजन लाल जाटव की उम्र 55 साल, राजसमंद से सुदर्शन रावत की उम्र 51 साल, गंगानगर से कुलदीप इंदोरा की उम्र 55  साल, नागौर से हनुमान बेनीवाल की उम्र 52 साल, चित्तौड़गढ़ से उदयलाल अंजना की उम्र 72 साल, बारां-झालावाड़ से उर्मिला जैन भाया की उम्र 51 साल, जोधपुर से करण सिंह की उम्र 54 साल, उदयपुर से ताराचंद मीणा की उम्र 56 साल, चुरुं से राहुल कस्वां की उम्र 47 साल है. वहीं, अलवर से ललित यादव की उम्र 36 साल, बाड़मेर से उम्मेदाराम बेनीवाल की उम्र 47 साल है. 

Lok Sabha Elections: राजस्थान में इस कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, क्या है वजह?