Rajasthan Lok Sabha Election 2024:  राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान के लिए आज शाम (24 अप्रैल) 6 बजे प्रचार अभियान थम जायेगा.  26 अप्रैल को उदयपुर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. मतदान से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार बंद हो जाएंगे. पिछले चार दिनों से बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के ताबड़तोड़ चुनावी दौरे हुए.


हालांकि मेवाड़ वागड़ की 4 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का स्टार प्रचारक नहीं आया. प्रचार की कमान प्रदेश नेतृत्व के हाथों रही. जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने धारा 144 की निरंतरता में आदेश जारी किए हैं.


आज शाम थम जायेगा चुनावी शोर


शाम 6 बजे के बाद से 26 अप्रैल शुक्रवार को मतदान समाप्ति तक चुनावी सभाओं और सार्वजनिक बैठकों पर रोक रहेगी. प्रतिबंधित क्षेत्र में 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने या एक साथ आवाजाही करने की अनुमति नहीं है. 48 घंटों के दौरान अभ्यर्थियों को डोर टू डोर सम्पर्क कर सकेंगे. विस्फोटक, घातक रासायनिक पदार्थ, आग्नेयास्त्र, धारदार हथियार सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंधित रहेगा. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान समाप्त होने के बाद 20 अप्रैल से मेवाड़ वागड़ की चार लोकसभा सीटों पर ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं हुईं.


कांग्रेस का नहीं पहुंचा स्टार प्रचारक


बीजेपी की तरफ से स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो और सभाएं की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित अन्य प्रदेश नेतृत्व भी वोट मांगने पहुंचे. कांग्रेस के स्टार प्रचारक चुनावी सभा को संबोधित करने नहीं पहुंचे.


प्रचार अभियान की कमान कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व को संभालनी पड़ी. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभाएं की. दूसरे चरण में राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान कराया जायेगा. प्रत्याशी आज शाम छह बजे के बाद से चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे. 


चुनावी सरगर्मी के बीच वसुंधरा राजे का बड़ा बयान, 'सबक सिखाना होगा...', किसके लिए कही ये बात?