Rajasthan Lok Sabha Election 2024: चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद राजस्थान पुलिस एक्शन मोड में है. भरतपुर में वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस को भारी सफलता मिली है. पुलिस ने कैश सहित लगभग 15 करोड़ का सामान बरामद किया है. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त कराने के लिए पुलिस अधीक्षक ने जिले की सीमा पर नाकाबंदी करने का आदेश दिया है. भरतपुर जिले की सीमा अन्य राज्यों से मिलती है.


कैश समेत 15 करोड़ का सामान जब्त


भरतपुर के बॉर्डर पर वाहनों की सख्त तलाशी ली जा रही है. भरतपुर समेत राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो गया है. 26 अप्रैल को द्वितीय चरण में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान कराने की तैयारी है.


भरतपुर जिले की सीमा उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगती है. पुलिस अन्य राज्यों से आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रख रही है. आदर्श आचार संहिता लगने के साथ बॉर्डर पर नाकाबंदी की गयी है. जिले के बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान सभी आने जाने वाले वाहनों को चेक किया गया. पुलिस वाहनों की तलाशी में नकदी ,चांदी, गिल्ट के जेवरात अवैध हथियार भी मिले हैं. 16 मार्च से शुरू आदर्श आचार संहिता की पालना कराने को लेकर की गई नाकाबंदी के दौरान नगदी सहित लगभग 15 करोड़ का जेवरात और अन्य सामान की जब्ती की गई है. 


क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का? 


जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि लोकसभा चुनाव 2024 को मद्देनजर रखते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर वाहन चेकिंग का अभियान चल रहा है. स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए भरतपुर की पुलिस मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता के बीत 19 अप्रैल तक 15 करोड़ रुपये मूल्य का सीजर किया गया है.  


'मैंने अशोक गहलोत की सरकार बचाई और...' जालोर में राजेंद्र गुढ़ा का कांग्रेस पर बड़ा आरोप