Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव आने वाले हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरी तैयारी में जुट चुकी है. ऐसे के अब भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनावी आगाज करने जा रही है. उदयपुर में मेवाड़ वागड़ की तीन लोकसभा सीटों उदयपुर, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ की बैठक होने वाली है. यह बैठक 20 फरवरी को होगी जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे. यह एक तरह से तीनों सीटों के कलस्टर बैठक और संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन होगा.


प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल के अनुसार उन्होंने समस्त जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी को कहा है कि उनके जिले में समस्त बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, सहसंयोजक, मंडल एवं जिला कार्यकारिणी मंडलों, जिले की मोर्चो की कार्यकारिणी, सभी प्रकोष्ठ, अभियानों की टीम, सभी पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उप प्रधान, पार्षद, सभापति, उपसभापति की सूची तैयार कर उन्हें व्यवस्थित सूचित किया जाए. इस कार्य के लिए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर को इस महत्वपूर्ण बैठक का संयोजक मनोनीत किया है.


यह होगा कार्यक्रम
प्रमोद सामर ने बताया कि इस बैठक में बूथ अध्यक्ष एवं उसके ऊपर के समस्त कार्यकर्ता, समस्त जनप्रतिनिधि, कलस्टर के कार्यकर्ता सम्मेलन में अपेक्षित रहेंगे. इस कार्य के लिए सभी जिलों में मंडल के प्रभारियों को प्रवास करना है. वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को विधानसभा स्तर पर लगाकर 20 फरवरी के पहले इस विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने में संपूर्ण क्षमता के साथ कार्य प्रारंभ करना है. प्रमोद सामर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 20 फरवरी को नई कृषि मंडी के परिसर में सुबह 11.30 बजे इस विशाल कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा. जिसके मुख्य वक्ता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह होंगे. इसमें सभी कार्यकर्ता भाग लेंगे.


लोकसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद 
इस कार्यक्रम से मेवाड़ के इस आदिवासी अंचल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे.भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को लोकसभा में 400 से अधिक सीटें मिले, उसी के अनुरूप पार्टी ने अपने कार्यक्रम प्रारंभ किए हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर के लिए पेश हुआ 500 करोड़ का बजट, पर्यटन से लेकर अन्य क्षेत्रों में होंगे विकास के ये काम