राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराणा इलाके में 10 सितंबर को एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है जहां किन्नर समुदाय के गुरु मधुर शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 

Continues below advertisement

पुलिस के मुताबिक घटना मोहलड़िया गांव के पास उस समय हुई, जब मधुर शर्मा अपने साथियों के साथ पारंपरिक त्योहारों की बधाई इकट्ठा करने गए थे. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई और किन्नर समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आ गए.

कैसे हुई घटना?

पुलिस के अनुसार किन्नर गुरु मधुर शर्मा अपने समूह के साथ नीमराणा में मौजूद थे और एक पेड़ के नीचे वाहन में बैठे थे. तभी दो अज्ञात हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और मधुर शर्मा पर करीब से गोली चला दी. गोली उनके सिर में लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

Continues below advertisement

हमलावर घटना के बाद फरार हो गए. शव को नीमराणा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया गया है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके.

किन्नर समुदाय में आक्रोश

घटना की जानकारी मिलते ही किन्नर समुदाय के लोग बड़ी संख्या में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर जमा हो गए और त्वरित कार्रवाई की मांग करने लगे. उन्होंने नारेबाजी करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.

हालात को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे. नीमराणा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज ने बताया कि समुदाय को आश्वासन दिया गया है कि आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई है और जल्द गिरफ्तारी होगी.

पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच

पुलिस ने हत्या की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी है. टीम आसपास के क्षेत्रों, सीसीटीवी कैमरों और संभावित गवाहों से जानकारी जुटा रही है. पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल दोनों हमलावरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल किन्नर समुदाय में भय और आक्रोश का माहौल है और स्थानीय प्रशासन मामले को गंभीरता से देख रहा है.