Rajasthan Suicide Case: कहीं पति-पत्नी का अटूट संबंध देखने को मिल रहा है तो कहीं गृह कलेश लोगों की जान ले रही है. पूरे देशभर में आज करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है. पति की लम्बी उम्र की कामना की जा रही है, कई पति भी अपनी पत्नियों के लिए व्रत रखते हैं, उनका पूरा ध्यान रखते हैं. लेकिन कोटा से कुछ अलग ही मामले सामने आया है. गृह कलेश ने एक व्यक्ति की जान ले ली. कोटा शहर के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में करवाचौथ के एक दिन पहले पति पत्नी के बीच हुए झगड़े में पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.


इस कारण लगा ली फांसी


दोनों पति पत्नी 30 सितंबर से अलग-अलग रह रहे थे. बुधवार को पत्नी अपनी बहन के साथ घर पर सामान लेने पहुंची थी. उसी समय पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई, झगडा इतना बढ़ गया कि पत्नी तो वहां से सामान लेकर चली गई लेकिन पीछे से पति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.


पति पत्नी में ये थी विवाद की वजह


मृतक के भाई लोकेश ने बताया कि दीपक,अजय आहूजा नगर में रहता था. वह पत्थर के स्टॉक पर मजदूरी का काम करता था. उसकी शादी को 9 साल पहले हुई थी. उसके दो बच्चे भी है, लोकेश ने बताया कि दीपक ने डेढ़ लाख रुपए का लोन ले रखा था. जिसमें से आधा पैसा दीपक की पत्नी ने रख लिया था. इसी कारण दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. दोनों आपस में शक भी करते थे. दीपक जयपुर जाकर काम करना चाहता था. लेकिन उसकी पत्नी तैयार नहीं हुई. 30 सितंबर से दोनों अलग अलग रहने लगे. बुधवार को दीपक की पत्नी व उसकी बहन सामान लेने आई थी.


इसी दौरान दीपक और उसकी पत्नी में इतना झगडा हुआ कि दीपक ने फांसी लगा ली. अनंतपुरा थाना पुलिस ने बताया कि सुसाइड के कारण सामने नहीं आए हैम. परिजनों ने पति पत्नी के बीच झगड़े की बात बताई है. शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जाएगी.


इसे भी पढ़ें:


Rajasthan: उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन पर जल्द शुरू होगा ट्रेनों का संचालन, क्यों खास है यह रेलवे ट्रैक?