Students Suicide In Kota: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में मंगलवार को दो एमबीबीएस छात्रों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पहली घटना में, उदयपुर (Udaipur) के एक 18 वर्षीय मेडिकल छात्र मेहुल वैष्णव ने मंगलवार सुबह अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगा ली. पुलिस के मुताबिक, मेहुल वैष्णव राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहा था.


मेहुल उदयपुर जिले के सलुम्बर का रहने वाला था और पिछले दो महीने से कोटा के एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रहा था. वह विज्ञान नगर इलाके के एक हॉस्टल में रहता था. पुलिस ने कहा कि उन्हें मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. घटना के समय मेहुल अपने हॉस्टल के कमरे में अकेला था क्योंकि उसका रूममेट उस रात बाहर गया हुआ था. कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब मेहुल अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके हॉस्टल के साथियों ने केयरटेकर को इसकी जानकारी दी.


कमरे में लटका हुआ छात्र का शव
इसके बाद केयरटेकर ने मेहुल के कमरे का दरवाजा तोड़ा और उसे अपने कमरे में लटका हुआ देखा. पुलिस ने कहा कि छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं इसी तरह की एक और घटना में, मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे एक अन्य कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने वाले छात्र की पहचान आदित्य के रूप में हुई, जो करीब दो महीने पहले कोटा आया था.  


इन सबके बीच मृत छात्रों के माता-पिता को अभी तक कॉलेज और संस्थान के अधिकारियों की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. बता दें पिछले दो महीनों में कोटा में कुल नौ छात्रों ने आत्महत्या की है, जिनमें से पांच मामले मई और चार मामले इस साल जून में सामने आए हैं.


Rajasthan Election 2023: पूर्वी राजस्थान में MBC समाज का कितनी सीटों पर असर, किस पार्टी की तरफ है झुकाव? जानें समीकरण