Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के एक अस्पताल में एक सरकारी कर्मचारी के नशे में नाचने और एक अन्य द्वारा उसे नाचते हुए देखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शराब की खूबियां बताने वाले एक हिंदी गाना बजाने वाले एक अनुबंधित कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारी शराब से जुड़े किसी गाने पर नाच रहा था.

कर्मचारी महंगाई राहत शिविर में था तैनातअधिकारियों ने बताया कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited) के लाइनमैन राम अवतार वर्मा को बरां जिला अस्पताल के परिसर में ‘महंगाई राहत शिविर’ में तैनात किया गया था. उन्होंने बताया कि राम अवतार वर्मा सोमवार को नशे की हालत में अस्पताल पहुंचा और उसने अनुबंधित कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर विशाल वैष्णव को शराब से जुड़ा कोई गाना बजाने को कहा. उन्होंने बताया कि जब राम अवतार वर्मा नाच रहा था, तब शिविर प्रभारी रामदयाल मेघवाल मूक दर्शक बने रहे.

बारां के एसडीएम ने क्या कहाअधिकारियों के अनुसार मेघवाल को वर्मा को नहीं रोकने को लेकर निलंबित किया गया है. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. बरां के एसडीएम सत्यनारायण आमेटा ने बताया कि लाइनमैन और शिविर प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है जबकि अनुबंधित कर्मी को नौकरी से निकाल दिया गया.

बताया गया कि गाना चलता देख वह खुद को रोक नहीं पाया. इसके बाद स्क्रीन से तुरंत गाना हटाया गया और उसे एक तरफ बैठा दिया गया. हालांकि, तब तक कोई वीडियो बनाकर इसे वायरल कर चुका था. इसके बाद से ये सवाल उठ रहे हैं कि महंगाई राहत कैंप में कर्मचारी कितने गंभीर हैं?

Kanhaiya Lal Murder Case: कन्हैयालाल हत्याकांड को 1 साल हुआ पूरा, कोर्ट में आज आरोपियों के खिलाफ तय होंगे आरोप