Rajasthan News: रेल प्रशासन (Indian Railway) द्वारा त्योहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) ने कोटा-दानापुर-कोटा के बीच दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन (Chhath Puja Special Train) चलने का निर्णय लिया था. पूर्व में यह स्पेशल ट्रेन कोटा (Kota) से 21 और 26 अक्टूबर और दानापुर से 22 और 27 अक्टूबर तक चलाई गई. अब इसकी दो-दो ट्रिप को बढ़ा दिया गया है. यह गाड़ी पमरे के कोटा से प्रारम्भ होकर सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, हिण्डौनसिटी और भरतपुर स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी.  


ट्रेन का क्या रहेगा समय
गाड़ी संख्या 09817 कोटा से दानापुर स्पेशल ट्रेन दो ट्रिप के लिए दिनांक 31 अक्टूबर और 05 नवम्बर को कोटा स्टेशन से शाम 06:40 बजे प्रस्थान कर सवाईमाधोपुर शाम 08:03 बजे, गंगापुरसिटी रात 08:50 बजे, हिण्डौनसिटी रात 09:26 बजे, भरतपुर रात 11:08 बजे आगमन होकर दूसरे दिन रात 08:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से कोटा स्पेशल ट्रेन दो ट्रिप के लिए दिनांक 01 नवम्बर और 06 नवम्बर को दानापुर स्टेशन से रात 09:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन भरतपुर रात 09:20 बजे, हिण्डौनसिटी रात 10:14 बजे, गंगापुरसिटी रात 10:52 बजे, सवाईमाधोपुर रात 11:43 बजे और तीसरे दिन मध्यरात्रि को 02:00 बजे कोटा स्टेशन पहुंचेगी. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे.


ये रहेंगे गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, हिण्डौनसिटी, भरतपुर, अछनेरा जंक्शन, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुरखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा द्वारा बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दीपावली और छठ त्योहार में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी पूछताछ नं 139 और ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.


Rajsamand: राजसमंद में दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा का लोकार्पण आज, ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेंगी ये हस्तियां