Kota News: लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा तीन दिवसीय स्वयंसिद्वा प्रदर्शनी का समापन कोटा में हुआ. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियों से घरेलू एवं छोटे स्तर पर कार्य करने वाली महिला उद्यमियों के उत्पादन की जानकारी एवं बिक्री के सराहनीय प्रयास है.


इस तरह की उद्योग प्रदर्शनियां कारगर साबित होती है जिससे महिला उद्यमी गृहस्थी को चलाते हुए अपनी परिवार को आर्थिक रूप से सफल बनाने में मददगार साबित होती है. ऐसी प्रदर्शनियां पूरे देश में आयोजित की जा रही है. जिनका मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत महिला उत्थान एवं रोजगार के दृष्टिकोण से बहुत ही जन उपयोगी है. बिरला ने कहा कि कोटा में औद्योगिक प्रदर्शनी एवं उद्योग मेले के लिए स्थाई रूप से प्रदर्शनी स्थल विकसित होंगे.


जो महिलाएं घरेलू उत्पादन कर रही है उनको बिक्री के लिए प्लेटफार्म की कमी
बिरला ने कहा कि घर में रहकर जो महिलाएं घरेलू उत्पादन कर रही है उनको बिक्री के लिए प्लेटफार्म की कमी महसूस की जा रही है जबकि उनके द्वारा उत्पादित वस्तुएं गुणवत्तापूर्ण होती है. बिरला ने प्रदर्शनी की एक-एक स्टॉल पर जाकर देखा कि किस प्रकार से गुणवत्तापूर्ण एवं रोजमर्रा के काम आने वाले वस्तुओं का उत्पादन महिला उद्यमियों द्वारा किया जा रहा है, जो एक सराहनीय कार्य है. अगर हम भारत को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं आत्मनिर्भर भारत बनाने का सपना तभी साकार होगा जब ऐसी योजनाएं वृहद स्तर पर लागू की जाए. इसके लिए हम पूर्णतया कटिबद्ध हैं.


महिला उद्यमियों के लिए अलग से क्लस्टर की स्थापना की जाए
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि स्वयंसिद्धा समूह को ट्रेडमार्क का दर्जा दिया जाए साथ ही महिला उद्यमियों के लिए अलग से क्लस्टर की स्थापना की जाए एवं आनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी जाए साथ ही जो महिलाएं घरेलू उत्पादन घर पर बनाती है उनका प्रचार एवं बिक्री के लिए उनको प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाए. लघु उद्योग भारती की यही मंशा है कि आने वाले समय में इस तरह के प्रर्दशनी के आयोजन मे सभी वर्गों को जोड़ा जाए. माहेश्वरी ने कहा कि ऐसी उद्योग प्रदर्शनियां व मेले के माध्यम से नए निवेशकों को उद्योगों की स्थापना की नई तकनीकी जानकारी एवं सरकारी स्तर पर मिलने वाली छूटो की जानकारी भी प्राप्त होती है साथ ही स्थाई रूप से उद्योग प्रदर्शनियों स्थल का निर्माण होता है तो स्टोन मार्ट  जैसे आयोजन कोटा में किया जा सकता हैं.


इस तरह की प्रदर्शनी आज की आवश्यकता 
उन्होंने इस प्रदर्शनी को पूर्ण सफल बताते हुए कहा कि आने वाले समय में महिला उद्यमियों द्वारा वृहद स्तर पर ऐसी प्रदर्शनी आयोजित करने के प्रयास होने चाहिए जिससे व्यापार उद्योग जगत द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जाएगा. इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल एवं पूर्व प्रांतीय सचिव अचल पोद्दार ने कहा कि स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी आज की आवश्यकता है. 


इसे भी पढ़ें: Rajasthan BJP Clash: विकसित भारत संकल्प यात्रा में भिड़े बीजेपी नेता, कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़, थाने में रिपोर्ट दर्ज