Kota News: कोटा (Kota) में स्टूडेंट्स के मन-मस्तिष्क में उर्जा का संचार करने और उन्हें आत्महत्याओं से को बचाने के लिए इस साल मोटिवेशनल सेशन योद्धा की शुरूआत की गई है. इस सेशन में परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. सूबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव ने बच्चों को कहा कि हमारे जीवन के सारथी और साथी हमारे माता पिता और गुरु हैं. वह हमारे लिए कभी नेगेटिव नहीं सोचते, इसलिए हमें भी नेगेटिव नहीं करना है. उन्होंने कहा कि हमारा जीवन सरल, सुगम और समानांतर नहीं हैं. हमे हर क्षेत्र में संघर्ष करना पड़ता है. 


उन्होंने बच्चों से कहा कि 22 दिन तक कारगिल का युद्ध हुआ. कई जवान शहीद हुए, लेकिन हम निडरता से लड़े और जीत गए. उन्होंने कहा कि कोटा में सबसे ज्यादा यूथ है और यह देश की ताकत है. देश की ताकत नर्वस, हताश ना हो. ऐसे कार्य नहीं करें, ताकी शर्मिंदगी हो. उन्होंने स्टूडेंट्स में राष्ट्रभक्ति का भाव जागते हुए उनको जीवन मूल्यों के बारे में समझाया. साथ ही उन्होंने छात्रों में नकारात्मक भाव आने का कारण उनकी इच्छाओं को बताया. उन्होंने कहा कि हम जिस लक्ष्य के लिए आए हैं, उसे बोझ नहीं समझे. उसके नीचे दबे नहीं. कोई चीज आसानी से नहीं मिलती. पहले दो किलो मीटर फिर पांच और उसके बाद ही दस किलोमीटर दौडा जा सकता है. धीरे-धीरे प्रैक्टिस करेंगे तो हो जाएगा.


परमवीर चक्र विजेता ने क्या कहा
यादव ने कहा कि यदि इस समय बच्चों से दोस्ती नहीं की तो वह दूसरी जगह दोस्ती ढूंढेंगे. यह भावनाओं का समंदर है और संवेदनाओं का सागर है. रिजल्ट नहीं आता तो मम्मी पापा क्या सोचेंगे, यह ख्याल आता है. उन्होंने छात्रों से कहा कि  वही काम  करो जो अपने माता-पिता को खुलकर बताया जा सके. साथ ही उन्होंने सेशन में अग्नि वीर परीक्षा के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि इसमें 75 अस्थाई और 25 फीसदी लोग स्थाई होंगे. उन्होंने कहा कि जब यह लोग दूसरे जॉब में जाएंगे और उनके अंदर देश प्रेम का जस्बा होगा तो देश का ढांचा अंदर से मजबूत होगा.


बता दें योगेन्द्र सिंह यादव को कारगिल वार में टाइगर हिल पर हुई जंग के लिए परमवीर चक्र प्रदान किया गया है. गौरतलब है कि देश में अब तक 21 परमवीर चक्र दिए गए हैं. इनमें से 14 को मरणोपरांत और सात को जीवित रहते हुए यह सम्मान मिला. वर्तमान में तीन ही ऐसे जीवित योद्धा हैं, जो परमवीर चक्र से सम्मानित हैं. 


Rajasthan News: उदयपुर पहुंचीं फेमिना मिस इंडिया नंदिता गुप्ता, पिछड़े वर्ग को लेकर कह दी बड़ी बात