Baran Mass Wedding: कोटा (Kota) संभाग के बारां (Baran) में सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass Wedding) का भव्य आयोजन किया गया, जो भी इस कार्यक्रम में पहुंचा तारीफ किए बिना नहीं रह पाया. जैन तीर्थ के सामने श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित सर्वधर्म नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन इतिहास रच गया. य़हां 2222 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए.


संस्थान के अध्यक्ष गौतम कुमार जैन ने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन को गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड की टीम द्वारा भी देखा गया. बारां में आयोजित इस विवाह के बाद गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र सौंपा गया. प्रमोद भाया ने प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए कहा कि यह संस्थान निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले कार्यकतार्ओं की मेहनत का नतीजा है. 


पांच लाख लोगों को कराया गया भोजन, हेलीकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा 
गौतम जैन ने बताया कि यहां पांच लाख लोगों को भोजन करवाया गया. मेहमानों के भोजन के लिए विशाल भोजन पांडाल तैयार करवाए गए थे जिसमें बैठकर सभी ने भोजन किया. कार्यक्रम के दौरान आने वाले वाहनों की पार्किग व्यवस्था बेहतर बनाई गई जिससे किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पडा. विवाह कार्यक्रम में हेलीकॉफ्टर से पुष्पवर्षा करवाई गई. हालांकि एक दिन पहले आंधी-बारिश से पंडाल अस्त-व्यस्त हो गए थे जिसे ठीक करा दिया गया था.


 इन खास मेहमानों का मिला आशीर्वाद 
विवाह कार्यक्रम में नव दम्पत्तियों को वैवाहिक जीवन में मंगल प्रवेश पर मालवा माटी के संत गुरूदेव कमल किशोर जी महाराज, संत रामप्रसाद जी महाराज, महन्त दिनेश गिरी महाराज, प्रभू जी नागर, महन्त रघुनाथ भारती, महन्त हीरापुरी महाराज, महामण्डलेवर लक्ष्मणदास महाराज, मण्डलेश्वर बनवारीदास महाराज, बालकदास महाराज, परशुरामदास जी महाराज समेत अनेकों साधु संतो, गुरुजनों और समाज के भामाशाहों का आशीर्वाद मिला. वहीं सरकार की ओर से खुद सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, विधानसभा अध्यक्ष सी.पी.जोशी, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, अशोक चांदना, बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल, विधायक किशनगंज निर्मला सहरिया भी मौजूद रहे. 


ये भी पढ़ें-


गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुए बारां का सामूहिक विवाह, यहां एकसाथ एक-दूजे के हुए 2222 जोड़े