Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में ऑनलाइन गेम की आदत जानलेवा साबित हुई है. बच्चों में पबजी व फ्री फायर गेम की लत जानलेवा बनती जा रही है, ऐसा ही मामला कोटा में सामने आया है. यहां गेम की लत पहले दोस्ती में बदली और दोस्ती प्यार में और उसके बाद जब प्रेमिका को खोने का डर लगा तो अपनी ही प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. कोटा में कोचिंग करने आई एक छात्रा को उसके ही दोस्त ने गुजरात से कोटा आकर जंगल में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


इस घटना को लेकर शहर पुलिस अधीक्षक कोटा केसर सिंह शेखावत ने बताया कि गुजरात के किशन ठाकोर को हत्या के मामले गुजरात एसओजी की मदद से गिरफ्तार किया है. एसपी शेखावत ने बताया कि 7 जून 2022 को थाना जवाहरनगर पर कोचिंग छात्रा की गुमशुदगी के संबंध में शिकयात दर्ज हुई, इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रवीण कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन व मुकुल शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.


हॉस्टल मालिक ने दी पुलिस में शिकायत


पुलिस ने कहा कि 7 जून को धर्मेंद्र कुमार हॉस्टल मालिक 400 न्यू राजीव गांधी नगर कोटा ने थाना जवाहरनगर पर एक लिखित रिपोर्ट दी जिसमें उन्होंने बताया कि मेरा हॉस्टल श्री ओम रेजिडेंसी गर्ल्स हॉस्टल प्लॉट नंबर 400 न्यू राजीव गांधी नगर स्थित है. मेरे हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा जो छत्तीसगढ़ निवासी है, मेडिकल की तैयारी कर रही थी वह 6 जून को सुबह 6.30 बजे के करीब कोचिंग के लिए गई थी जो शाम 9.30 बजे तक वापस नहीं लौटी.


इस शिकायत के बाद पुलिस ने कोटा शहर के कोचिंग इलाके में बालिका के गुमशुदा होने की घटना को लेकर बारीकी से जांच की. इसके लिए लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. फिर पता चला कि 1 माह पहले आई इस छात्रा की गुजरात के गांधीनगर जिले के युवक किशन ठाकोर से दोस्ती है, किशन नाबालिग बालिका से मिलने 5 जून 2022 को कोटा आया था तथा विज्ञान नगर स्थित होटल में रुका हुआ था. 6 जून को किशन बालिका को किराए की एक्टिवा लेकर घुमाने के लिए गांधी सागर बांध की तरफ गया था.


Udaipur News: सीकर में वकील के आत्मदाह मामले को लेकर वकीलों ने किया उग्र प्रदर्शन, सीएम गहलोत के नाम सौंपा ज्ञापन


जंगल में मिली छात्रा की लाश


छात्रा की अंतिम कॉल लोकेशन जवाहर सागर बोराबास के जंगलों में थी, जिस पर एरिया निश्चित कर बालिका को तलाश किया तो हनुमान मंदिर के पास जंगल में बाउंड्री से लगभग 7 मीटर नीचे की तरफ डेड बॉडी मिली. आरोपी ने बालिका की हत्या करने के बाद किराए की एक्टिवा को नयापुरा में छोड़कर बस से गुजरात भाग गया था, हत्या करने के बाद खून के निशान छुडाने के लिए उसने चम्बल में कपडे धोए.


बात नहीं करने पर की छात्रा की हत्या


आरोपी किशन व मृतक छात्रा ऑनलाइन गेम खेलने के शौकीन थे, इन दोनों की ऑनलाइन गेम खेलते ही दोस्ती हुई और जल्दी ही गहरी दोस्ती प्यार में बदल गई.  किशन ठाकोर व नाबालिग छात्रा में पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी, जिसके कारण किशन यह मान रहा था कि बालिका उससे बात ना करके किसी अन्य से बात कर रही है. इसी बात को लेकर वह उसे गांधी सागर डैम के पास लेकर गया और दोनों में कहासुनी हुई, इसी दौरान किशन ने नाबालिग बालिका की हत्या कर दी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके मन में यह था कि वह यदि मेरी नहीं हो सकती तो में उसे दूसरे की भी नहीं होने दूंगा. 


Bharatpur News: शादी का झांसा देकर साथी कॉन्स्टेबल ने किया रेप, लाखों रुपये भी ठग लिए, महिला कॉन्स्टेबल ने दर्ज कराया केस