Kota Murde Case: राजस्थान के कोटा में एक युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. यह मामला मामला कोटा जिले के कनवास कस्बे का है, जहां युवक की हत्या से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी की और एक दुकान को आग के हवाले कर दिया. आरोपी युवक के घर पर भी आग लगाने की कोशिश की गई. कुर्सी पर बैठने के विवाद में आरोपी अतीक ने कंप्यूटर मैकेनिक संदीप शर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी.

अतीक आदतन अपराधी है. इस बीच संदीप शर्मा की हत्या के बाद मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया. घटना के बाद इलाके के लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. एक दुकान में आग लगाई गई.

संदीप शर्मा की हत्या के बाद नाराज लोगों ने अधिकारियों से कहा कि हत्यारोपी का मकान अवैध अतिक्रमण कर बनाया गया है. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की. करीब 2 घंटे से ज्यादा चली इस कार्रवाई में पूरी तरह से उसके मकान को जमींदोज कर दिया गया. पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद हालात अब पूरी तरह काबू में है.

हत्यारोपी को सख्त सजा दिलाने की मांग

कोटा जिले के कनवास में चाकू मारकर युवक की हत्या के बाद नाराज लोगों ने दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और सख्त सजा दिलाने की भी मांग की है. वहीं, हंगामे और तोड़फोड़ की घटना में जिन दुकानदारों का नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिलाने की भी प्रशासन से मांग की है. 

इलाके में तनाव

देर शाम के बाद हिंसा की कोई वारदात नहीं हुई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. फिलहाल, इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है. पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी है.