CBSE Class 12th Revaluation Process 2023: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने आवेदन करना शुरू कर दिया है. तीन स्टेप में यह पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया है, जिसमें पहले और दूसरी स्टेप के आवेदन के बाद ही पुनर्मूल्यांकन हो सकेगा. यह सम्पूर्ण प्रक्रिया सीबीएसई की वेबसाइट पर ऑनलाइन होगी.


करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि रिजल्ट जारी होने के बाद बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं. इन स्टूडेंट्स को सीबीएसई द्वारा पुनर्मूल्यांकन का अवसर दिया गया है. यह प्रक्रिया तीन स्टेप में रखी गई है. पहले स्टेप में स्टूडेंट वैरिफकेशन ऑफ मार्क्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी अंतिम तारीख 20 मई है. इसके लिए स्टूडेंट्स को 500 रुपये प्रति विषय के हिसाब से शुल्क देना होगा. 


तीन चरणों में होगा मुल्याकन
अंकों के वैरिफकेशन के आवेदन के बाद ही स्टूडेंट्स दूसरे स्टेप में अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी मंगवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को 31 मई से 1 जून का समय दिया गया है. जांच की गई उत्तर पुस्तिका की कॉपी की प्रति प्राप्त करने के लिए हर उत्तर पुस्तिका के लिए 700 रुपये का शुल्क देना होगा. यदि इन दो चरणों में किए गए मूल्यांकन से भी स्टूडेंट संतुष्ट नहीं है, तो वो तीसरे स्टेप में पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेगा. 


तीसरे और अंतिम स्टेप में 5 से 6 जून के मध्य आवेदन किया जा सकेगा. इसके लिए स्टूडेंट्स को हर प्रश्न की पुर्नजांच के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं आहूजा ने बताया कि कोविड के बाद अब आईआईटी-एनआईटी की प्रवेश प्रक्रिया में 75 फीसदी बोर्ड प्राप्तांकों की बाध्यता को जारी कर दिया गया है. ऐसे में इस वर्ष 2024 की जेईई 12वीं परीक्षा संभवत: बोर्ड पात्रता 75 फीसदी सामान्य, ओबीसी, एसटी-एससी, ईडब्ल्यूएस और  पीडब्ल्युडी के लिए 65 फीसदी के साथ कैटेगरी अनुसार टॉप 20 पर्सेन्टाइल की गई है.


 कई बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश आवेदन प्रक्रिया जारी
ऐसे विद्यार्थी जिन्हें बोर्ड में 75 फीसदी अंक प्राप्त नहीं हुए हैं, उन्हें इस दिए गए अवसर का लाभ उठाना चाहिए. इसके अतिरिक्त ये विद्यार्थी एक या एक से अधिक विषयों में इम्प्रवूमेंट परीक्षा देकर भी अपनी इस बोर्ड पात्रता को पूर कर सकते हैं, इम्प्रूवमेंट के लिए आवेदन करने की जानकारी सीबीएसई वेबसाइट पर जारी की जाएगी. आहूजा ने बताया कि ऐसे सभी तरह के विद्यार्थियों को अब इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रयास शुरू कर देने चाहिए. क्योंकि अभी भी देश के कई बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश आवेदन प्रक्रिया जारी है. विद्यार्थी बिट्स पिलानी, मणिपाल, मेंगलुरू, पीईएस बेंगलुरू, केआईआईटी कलिंगा, एसआरएम चैन्नई, एमआईटी पुणे, यूपीईएस देहरादून, एनआईआईएमएस मुम्बई, शिव नादर नोएडा, बैनेट नोएडा, बीबीपी पूणे और एलपीयू पंजाब आदि संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. 


इन सभी संस्थानों में स्वयं की परीक्षा के माध्यम से प्रवेश मिलता है. इसके अतिरिक्त जिन विद्यार्थियों को जेईई-मेन के आधार पर एनआईटी-ट्रिपलआईटी में कोर ब्रांचेंज मिलने की संभावना नहीं है. वो सभी विद्यार्थी जेईई-मेन के आधार पर एनएनएमआईआईटी जयपुर, जेपी नोएडा, थापर पटियाला, डीटीयू, एनएसआईटी, निरमा अहमदाबाद, धीरूभाई अंबानी, ट्रिपलआईटी हैदराबाद आदि संस्थानों के लिए आवेदन कर सकते हैं.


The Kerala Story: जोधपुर में VHP ने महिलाओं को दिखाई द केरला स्टोरी, कार्यकर्ताओं ने भगवा दुपट्टा पहनाकर किया स्वागत