Kota: चुनावी सगर्मिया प्रदेश में तेज होती जा रही हैं, जो भी नेता आता है एक दूसरे पर जमकर हमला बोलकर चुनावी रंग घोल जाता है. उसके लिए अपनी पार्टी की योजनाएं सर्व हितैषी और दूसरी पार्टी की नकारा, भ्रष्ट और जन विरोधी होती हैं, अब यही सिलसिला चल पड़ा है. इस बार कोटा आईं बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर ने अपनी सरकारी की प्रशंसा की और कांग्रेस को कोसा.


केंद्र की उपलब्धियां गिनाईं, कांग्रेस को कोसा


उन्होंने कोटा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार अन्त्योदय, सबका साथ-सबका विकास मंत्र को लेकर कार्य कर रही है. जब तक अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का विकास नहीं होगा, तब तक विकास की बातें करना बेईमानी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने महिलाओं, पिछडों, दलितों, गरीबों , किसानों को लेकर जो भी योजनाएं बनायी हैं, वे ये देखकर नहीं बनाईं कि कौन सा हमारा वोट बैंक है और कौन सा नहीं है. केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं का फायदा सभी को बिना भेदभाव के मिल रहा है. अल्का गुर्जर ने जहां केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं वहीं कांग्रेस को कोसा भी.
 
राजस्थान में हो रहीं गैंगवार की घटनाएं


अल्का गुर्जर ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के कुशासन में युवा, महिलाएं, व्यापारी, किसान, आमजन सभी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस कुशासन में राजस्थान में कानून- व्यवस्था फेल हो चुकी है. आए दिन गैंगवार की घटनाएं हो रही हैं, चाकूबाजी, छिना-झपटी, महिला अत्याचार के मामले बढ़े हैं. आए दिन भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो जाते हैं. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.


सरकार कुर्सी बचाने में लगी है


उन्होंने कहा कि किसानों को दस दिन में कर्जा माफी का वायदा झूठा निकला. सरकार अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है. आमजन इस नकारा, भ्रष्ट सरकार से परेशान हो चुके हैं.  आम जनता ऐसी भ्रष्ट नकारा सरकार को आने वाले चुनाव में उखाड़ फेंकने को तैयार है. भाजपा के प्रदेश मंत्री व कोटा शहर प्रभारी जितेन्द्र गोठवाल ने जिला कार्य समिति के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी चुनावी मोड पर चल रही है. हम सभी को बूथ स्तर को मजबूत बनाने का कार्य करना चाहिए. नवमतदाता अभियान, डाटा प्रबंधन अभियान, समर्पण निधि अभियान को हमें बूथ स्तर पर चलाना है. बूथ पर ज्यादा से ज्यादा नवमतदाताओं को जोड़ना है. ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता समर्पण निधि में भागीदार बने. जिला पदाधिकारी मंडलों में प्रवास करें, मंडल पदाधिकारियों, शक्ति केन्द्र को साथ लेकर बूथ स्तर पर शेष रहे कार्य को पूरा कर बूथ को मजबूत बनाने का काम करें. 


ये भी पढ़ें :-WATCH: वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया पुराना वीडियो, अटकलों का बाजार गर्म हुआ गर्म