Kota News: भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के कार्यकर्ताओं ने कोटा (Kota)संभाग के सबसे बडे एमबीएस हॉस्पिटल की अव्यवस्थाओं को लेकर तीखा विरोध किया. कार्यकर्ता अस्पताल में प्लास्टिक की बाल्टी लेकर पहुंचे और विरोध दर्ज कराया. कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में पहले तो जमकर नारेबाजी की. इसके बाद हॉस्पिटल अधीक्षक को चेतावनी दी गई कि शीघ्र ही व्यवस्था नहीं सुधराने पर तीन दिन बाद आंदोलन की चेतावनी दी गई.


हॉस्पिटल  में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ता खासे नाराज नजर आए. बीजेपी नेता हरीश राठौर ने बताया कि सबसे बडे एमबीएस हॉस्पिटल में गंदगी है. हॉस्पिटल में मरीजों और उनके परिजनों के लिए ठंडे पानी की भी व्यवस्था नहीं है. 45 डिग्री की भीषण गर्मी में कूलर और पंखे बंद पड़े हैं. जो कूलर चालू है उनमे पानी भी नहीं भरा जाता. भीषण गर्मी में सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है. 


वार्डों में लगे कूलर और पंखे खराब
हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा कूलरों को ठीक करवाने का भी टेडंर दे दिया है. फिर भी वार्डों में लगे कूलर और पंखे खराब पड़े हैं, लेकिन हॉस्पिटल प्रशासन इतनी भीषण गर्मी में मरीजों की कोई सुध नहीं ले रहा है. इसके बाद मौके पर ही हरीश राठौर ने अस्पताल अधीक्षक संगीता सक्सेना को फोन पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई तो युवा मोर्चा का कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन करेगा.


इस पर संगीता सक्सेना ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह स्वयं एमबीएस हॉस्पिटल का निरक्षण करेंगी. असुविधाओं को ठीक करवाएंगी. वहीं राठौर ने चेतावनी  देते हुए कहा कि 3 दिन में व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो अधीक्षक को कुर्सी पर बैठने नहीं देंगे.


Rajasthan Politics: सचिन पायलट को मिला गहलोत सरकार के मंत्री का साथ! अपनी ही सरकार पर लगाए गंभीर आरोप