राजस्थान के कोटा शहर में बारिश के पानी से कोटा बैराज ओवरफ्लो हो गया है. ओवरफ्लो होने के बाद डैम के ग्यारह गेट खोल दिए गए हैं. कोटा डैम से सोमवार (28 जुलाई) सुबह से तीन लाख क्यूसेक पानी चंबल नदी में छोड़ा जा रहा है. हालांकि शाम से पानी छोड़े जाने की रफ्तार कुछ कम कर दी गई है.

बैराज पर जिस जगह पानी नदी में गिर रहा है, वहां तेज लहरें उठ रही हैं. कई मीटर ऊंची लहरें उठ रही हैं. पानी गिरने का शोर इतना ज्यादा है कि आसपास कुछ भी ठीक से सुनाई नहीं दे रहा है. डैम का गेट खोले जाने के बाद बैराज और चंबल नदी के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. निचले इलाकों को खाली करा दिया गया है.

इलाकों में बजाए जा रहे सायरन

डैम और नदी के किनारे के इलाकों में सायरन बजाए जा रहे हैं और मुनादी कराई जा रही है. पानी की ऊंची उठती लहरों रोमांचित करने के साथ ही डरावनी भी हैं. कोई इनका लुत्फ उठा रहा है तो किसी को डर लग रहा है. डैम के आसपास समुद्र में आई सुनामी जैसा नजारा दिख रहा है.

11 गेट खोलने से चंबल नदी उफान पर

डैम के 11 गेट खोले जाने से चंबल नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बैराज से पानी छोड़े जाने के नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इसके आसपास उमड़े हुए हैं. लोग इस रोमांचक नजारे की तस्वीरों को अपने मोबाइल फोन में कैद कर रहे हैं. बैराज के आसपास मेले सरीखा माहौल है. हालांकि किसी को भी बैराज के नजदीक जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. 

धौलपुर समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात

चंबल नदी में कोटा के साथ ही कुछ अन्य बैराज से भी पानी छोड़ा जा रहा है. इसकी वजह से धौलपुर समेत कुछ अन्य जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो सकते हैं. कोटा में भारी बारिश के अलर्ट के चलते स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी कर दी गई है.