Kota Student Suicide: कोटा (Kota) में सुसाइड के एक और मामले में टेंशन बढ़ा दी है. सोमवार को शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली 19 साल की निहारिका ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड के बाद परिजन एमबीएस हॉस्पिटल ले गए. वहां ड्यूटी डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित कर दिया.
निहारिका का 30 जनवरी को जेईई एडवांस का एग्जाम था, लेकिन उसे लगा की वह सफल नहीं हो सकेगी, इसिलिए उसने यह कदम उठाया. परिजनों ने पढ़ाई के डिप्रेशन में आकर सुसाइड करने की बात कही है. उसके चचेरे भाई विक्रम ने बताया कि तीन बहनों में निहारिका सबसे बड़ी थी. पिता बैंक में गनमैन की नौकरी करते हैं.
बता दें कि कि कोटा के जिला कलेक्टर सुसाइड रोकने और छात्रों को अच्छा माहौल देने के लिए डिनर विद कलेक्टर के माध्यम से कोचिंग स्टूडेंट्स को मोटिवेट कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी सुसाइड नहीं रुक रहे.
फांसी का पंदे पर लटकी छात्राभाई विक्रम ने बताया कि सोमवार को सुबह ही पिता ड्यूटी पर चले गए थे और निहारिका दूसरी मंजिल पर अपने रूम में पढ़ाई कर रही थी. निहारिका के चचेरे भाई ने बताया कि सुबह दादी ने उसके कमरे का गेट खटखटाया, लेकिन निहारिका ने गेट नहीं खोला. कोई हलचल नहीं हुई तो दादी ने चिल्लाकर सबको वहां बुला लिया. निहारिका ने फांसी लगा रखा था. उसके बाद वहां से उतारकर सब उसे तत्काल एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
पढ़ाई का था प्रेशरविक्रम ने बताया कि वो पढ़ने में अच्छी थी. पिछली बार 12वीं में उसके कम नंबर आए थे. वह फिर से 12वीं कर रही थी. साथ में वो जेईई की तैयारी भी कर रही थी. 30 जनवरी को उसका जेईई एडवांस का एग्जाम था. एग्जाम को लेकर वो काफी तनाव में थी. वह जेईई एग्जाम की ऑनलाइन तैयारी कर रही थी.
वहीं पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा दिया है. इस मामले में बोरखेडा थाने के एएसआई रेवती रमण ने कहा कि सुसाइड का कारण पढ़ाई के चलते डिपरेशन माना जा रहा है, जैसा की परिजन बता रहे हैं.
कोटा में साल 2023 में 29 कोचिंग स्टूडेंट्स ने किया सुसाइडनिहारिका पढ़ाई और एग्जाम को लेकर पिछले कई दिनों से तनाव में थी. 30 जनवरी को उसका जेईई का एग्जाम था. पुलिस को उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है "मम्मी-पापा मैं जेईई नहीं कर सकती, इसलिए सुसाइड कर रही हूं. मैं लूजर हूं. मैं सबसे बुरी बेटी हूं. सॉरी मम्मी-पापा. यही लास्ट ऑप्शन है." कोटा में साल 2023 में 29 कोचिंग स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
अन्य सालों में यह आंकड़ा 12 से 15 रहता था, लेकिन साल 2023 में कोटा में सर्वाधिक सुसाइड हुए. इस साल जनवरी में में दो कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया. इनमें से एक यूपी के मोहम्मद जैद ने सुसाइड किया था. वह कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: राजस्थान लोकसभा चुनाव: वसुंधरा राजे सिंधिया BJP की बैठकों से दूर! क्या हैं मायने?