ACB Raid In Kota: कोटा एसीबी (Anti Corruption Branch) की टीम ने कोटा के सबसे बड़े एमबीएस चिकित्सालय के वरिष्ठ नर्सिंग कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. नर्सिंग अधिकारी मेंटिनेंस और पार्ट्स सप्लाई के बिल पास करने की एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था और पांच हजार रुपए वह पहले ही ले चुका था. आज 10 हजार की रिश्वत लेते उसे एसीबी ने धर दबोचा. कल्याण मल मीणा, डीआईजी एसीबी कोटा ने बताया कि परिवादी की ओर से शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें उसने बताया था कि मंसूर अली बिल पास करने की ऐवज में रिश्वत मांग रहा है.


सोमवार को शिकायत का सत्यापन करवाया गया और उसके बाद मंगलवार (30 जनवरी) को एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया. एडिशनल एसपी शहर एसीबी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में एमबीएस चिकित्सालय में कार्रवाई करते हुए मंसूर अली को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. स्वर्णकार ने बताया कि कपूर ट्रेडिंग कंपनी की तरफ से मशीन रिपेयरिंग और पार्ट्स सप्लाई का काम किया जाता है. उसके बिल पास करने की एवरेज में मंसूर अली वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी बिल पास नहीं कर रहा था और रिश्वत मांग रहा था. उसके बाद मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एक टीम उसके घर की तलाशी ले रही है.


एसीबी की रडार पर हैं अन्य अधिकारी  


एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि आरोपी के विज्ञान नगर घर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि पत्रावलियां भी जब्त कर ली गई है. एकाउंट्स ऑफिसर और बाबू के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी. यह भी कहा गया था, जिसकी जांच की जा रही है. जो भी इसमें शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. फिलहाल जांच जारी है. जिन लोगों के नाम पर रिश्वत ली गई है वह भी जांच के दायरे में रहेंगे. बता दें कि कोटा एसीबी की टीम को ने एक कर्मचारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा है. 


एसीबी चिकित्सालय के वरिष्ठ नर्सिंग कर्मचारी रंगे हाथों रिश्वत ले रहा था. तभी एमबीएस की टीम ने उसको ये काम करते हुए धर लिया. वह मेंटेनेंस और पार्ट्स सप्लाई के बिल पास करने के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत मां रहा था. बता दें कि नर्सिंग कर्मचारी पहले ही पांच हजार ले चुका था, लेकिन बाकी 10 हजार जब वह ले रहा था, तब एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया. इस घटना के बाद कोटा एसीबी की टीम काफी एक्टिव हो गई है. इस प्रकार के काम करने वालों पर टीम का नजर बनी हुई है. एसीबी की टीम लगातार तलाशी ले रही है और मामले की जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें: Chittorgarh: PM सूर्योदय योजना के पीछे है इस युवा वैज्ञानिक का भी आइडिया? जानें रिसर्च से जुड़ी पूरी कहानी