Rajasthan Byaj Anudan Yojana: राजस्थान सरकार ने किसानों को सहूलियत देने और लोन के बोझ से बचाने के लिए कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की है. जिसमें से एक ब्याज अनुदान योजना (Byaj Anudan Yojana) है. इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जो वक्त पर अपना लोन चुका देते हैं. दरअसल योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से किसानों द्वारा लिए गए लोन पर अदा किए जाने वाले ब्याज में 5 फीसद की सब्सिडी दी जा रही है. बता दें कि यह ब्याज सब्सिडी या छूट केवल दीर्घकालीन लोन के लिए ही दी जाएगी.

  


इन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ
वहीं योजना की जानकारी देते हुए राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि सरकार वित्त वर्ष 2014-15 से किसानों के लिए प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों के जरिए वितरित दीर्घकालीन कृषि लोन पर 5 फीसद का ब्याज अनुदान दे रही है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, इस योजना में पशु खरीदने के लिए विभिन्न लोन जैसे- डेयरी लोन, भेड, बकरी पालन का लोन आदि भी दिए जाएंगे और योजना का लाभ दीर्घकालीन कृषि लोन की किस्तों को वक्त पर चुकाने वाले किसानों को ही मिलेगा.


Bikaner Tourist Place: राजस्थान घूमने जाएं तो बीकानेर जाना ना भूलें, ये खास चीजें मोह लेंगी आपका मन


किसानों को मिलता है दो तरह का लोन
बता दें कि सरकार की तरफ से किसानों को खेती के लिए अल्पकालीन फसली लोन और दूसरा दीर्घकालीन कृषि लोन दिए जाते हैं. जिसमें अल्पकालीन लोन 6 महीने से 15 महीनों के लिए दिया जाता है. जिसका भुगतान फसल कटने के बाद किया जाता है. वहीं दीर्घकालीन लोन की बात करें तो ये लोन 5 साल से ज्यादा अवधि के लिए दिया जाता हैं. ये लोन ज्यादातर खरीफ या रबी फसलों के लिए कृषि आदानों के लिए लिया जाता है और दीर्घकालीन कृषि लोन कृषि संसाधनों जैसे नलकूप, डेयरी, भूमि सुधार, ट्रैक्टर, सिंचाई यंत्र आदि के लिए लिया जाता है.


Uttarakhand Famous Lakes: उत्तराखंड की की वो पांच झीलें, जिनकी खूबसूरती देख भूल जाएंगे स्विट्जरलैंड, ट्रिप पर जा रहे हैं तो जरूर करें एक्सप्लोर