Rajasthan News: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर अपील की है कि उनके समरावता जाने से संबंधी तस्वीर और वीडियो का इस्तेमाल ना करें क्योंकि वह उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. पिछले दिनों किरोड़ी लाल को अनुशासनहीनता मामले में बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था.

किरोड़ी लाल ने 'एक्स' पर लिखा, ''मैं जनता के सहयोग के लिए 3 बार समरावता गया. जेल में आंदोलनकारियों से भी मिला. अब आंदोलनकारी विधानसभा का घेराव करने वाले हैं. कृपया इससे जुड़े बैनर-पोस्टरों में मेरे फोटो व पुराने वीडियो आदि का उपयोग नहीं करें, क्योंकि मैं सरकार का हिस्सा हूं. इससे मुझे समस्या खड़ी हो सकती है.''

फैसला आलाकमान करेगा- किरोड़ी लाल

नोटिस का जवाब देते हुए किरोड़ी लाल ने कहा था कि पार्टी नेतृत्व को लगा कि मैंने अनुशासनहीनता की है तो मुझे नोटिस दे दिया. मैं भी उसका जवाब दे दिया और आगे का निर्णय आलाकमान करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अपने जवाब में पार्टी को संतुष्ट करने की कोशिश की है. किरोड़ी लाल ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को अपना जवाब भेज दिया था. किरोड़ी लाल ने नाराज होने की अटकलों पर भी विराम लगा दिया है.

फोन टैपिंग को लेकर वीडियो हुआ था वायरल

किरोड़ी लाल मीणा का एक बयान वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने आमागढ़ में गृह विभाग को लेकर हमला किया था. हालांकि जब पार्टी की ओर से नोटिस मिला तो उन्होंने कहा कि यह बात मीडिया में नहीं बल्कि एक कार्यक्रम के दौरान कही थी. किरोड़ी लाल ने साथ ही कहा था कि वह पार्टी के एक अनुशासित सिपाही हैं. हालांकि किरोड़ी लाल के बयान से विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया.सचिन पायलट ने कहा था कि किसी भी व्यक्ति की निजता का हनन नहीं होना चाहिए. फोन टेप होने की जानकारी अगर किरोड़ी लाल को दी गई है तो उन्हें सच बताना चाहिए.

ये भी पढ़ें- गजेंद्र शेखावत का अशोक गहलोत पर तंज, 'फोन टैपिंग मामले पर बोलने का नैतिक अधिकारी नहीं'