✕
  • होम
  • इंडिया
  • विश्व
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • बिहार
  • दिल्ली NCR
  • महाराष्ट्र
  • राजस्थान
  • मध्य प्रदेश
  • हरियाणा
  • पंजाब
  • झारखंड
  • गुजरात
  • छत्तीसगढ़
  • हिमाचल प्रदेश
  • जम्मू और कश्मीर
  • बॉलीवुड
  • ओटीटी
  • टेलीविजन
  • तमिल सिनेमा
  • भोजपुरी सिनेमा
  • मूवी रिव्यू
  • रीजनल सिनेमा
  • क्रिकेट
  • आईपीएल
  • कबड्डी
  • हॉकी
  • WWE
  • ओलिंपिक
  • धर्म
  • राशिफल
  • अंक ज्योतिष
  • वास्तु शास्त्र
  • ग्रह गोचर
  • एस्ट्रो स्पेशल
  • बिजनेस
  • हेल्थ
  • रिलेशनशिप
  • ट्रैवल
  • फ़ूड
  • पैरेंटिंग
  • फैशन
  • होम टिप्स
  • GK
  • टेक
  • ऑटो
  • ट्रेंडिंग
  • शिक्षा

गजेंद्र शेखावत का अशोक गहलोत पर तंज, 'फोन टैपिंग मामले पर बोलने का नैतिक अधिकारी नहीं'

Advertisement
करनपुरी, जोधपुर   |  sanatank   |  14 Feb 2025 07:52 PM (IST)

Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर दौरे पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने फोन टैपिंग के मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसा.

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, फाइल फोटो

Rajasthan Politics: केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एक दिन के दौरे पर जोधपुर पहुंचे. इस दौरान आवास पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए फोन टैपिंग, वक्फ बोर्ड व कुम्भ के मामले को लेकर खुलकर बोले. इस दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि उनको तो मोरल अधिकार भी नहीं है, फोन टैपिंग के बारे में बोलने का क्योंकि उनके खुद के ही ओएसडी ने उनके द्वारा किए गए. फोन टैपिंग का खुलासा किया है. वो भी दिल्ली की अदालत में शपथ के साथ पेश किए हैं. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने वक्फ बोर्ड को लेकर जेपीसी के बारे में बोलते हुए कहा कि इसका विरोध वही लोग कर रहे हैं. जो समाज की संपत्ति को व सामूहिक संपत्ति को हड़प कर अपने व्यक्ति स्वार्थ के लिए उपयोग किया है. विरोध करके वह समाज में जो सामाजिक ताना-बाना है. उसको डिस्टर्ब करने की कोशिश की जा रही है. ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी ने व्यापक अध्ययन किया है. 'सभी को मिलेगा अपनी बात रखने का मौका'आगे उन्होंने कहा,'' में बता रहा हूँ कि जेपीसी किसी पार्टी की कमेटी नहीं होती है. उन्होंने पूरे डिस्कशन और निष्कर्ष के बाद अपनी रिपोर्ट पेश की है. जब लोकसभा में इस पर बात करने का मौका आएगा. तो उसे दौरान सभी को अपनी अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. लोकतांत्रिक व्यवस्था में हम किसी भी विषय को डिस्कशन के लिए भी नहीं रख सकते यह ऐसा नहीं होता है.'' 'यह उनका अधिकार नहीं है'केंद्रीय मंत्री शेखावत ने फोन टैपिंग मामले को लेकर कहा, ''मुझे तो यह लगता है कि गहलोत साहब को फोन टैपिंग के विषय को लेकर चर्चा करने का भी उन्हें मोरल अधिकार नहीं. उनके जमाने में जिस तरह से फोन टैपिंग हुई. अगर मैं कहता तो आरोप प्रत्यारोप की बात होती. लेकिन उनके ही ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने दिल्ली की अदालत में शपथ पूर्वक बयान दर्ज करा कर कहा है कि उस समय के चीफ मिनिस्टर ने फोन टैपिंग को अवैध तरीके से हासिल करके मुझे लीक करने के लिए दिया था. वो दूसरों की तरफ शक की दृष्टि से देखें मुझे लगता है यह उनका अधिकार भी नहीं है.'' '50 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में लगा चुके हैं डुबकी'केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महाकुंभ को लेकर कहा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के कारण प्रत्येक दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. अब तक 50 करोड़ लोगों ने महाकुंभ के संगम पर आकर डुबकी लगा चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि जिस तरह से महाकुंभ को लेकर व्यवस्था की गई है. आने वाले दिनों में इस प्रबंधन और व्यवस्था को लोग केस स्टडी मानकर पढ़ा जाएगा व अध्ययन किया जाएगा. महाकुंभ को लेकर जिस तरह से राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते बयान दिए जा रहे हैं कुंभ पर प्रश्न चिन्ह खड़े करने को उनके पापों की सीमा पार करने की कोशिश की है. 'सभी लोगॉ ने अंधेरी रात में जाकर वैक्सीन लगवाई'केंद्रीय मंत्री शेखावत ने महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले लोगों पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रतिक्रिया पर कहा कि यह कांग्रेस का यही चरित्र है. किसी भी विषय पर प्रतिक्रिया करना और उसके बाद भाग जाना. मैंने तो कल भी कहा था कि में आपको स्मरण करवाना चाहता हूं. यही कांग्रेसी थे उनके नेता सहित सभी लोग कह रहे थे कि कोविड काल में वैक्सीन को लेकर कि यह अन ट्रस्टेड वैक्सीन है. इस वैक्सीन का कोई क्लिनिकल ट्रायल नहीं हुआ है. उन्हीं सभी लोगों ने अंधेरी रात में जाकर वैक्सीन लगवाई. आप लोगों को जैसे समय मिला होगा. उसे तरीके से जाकर वैक्सीन लगवाई होगी. आपको समय मिला होगा. उस दौरान जाकर अपने वैक्सीन लगवाई होगी. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपने फोटो लगाए होंगे. लेकिन मैं यह कहता हूं कि कांग्रेस के किसी भी नेता का वैक्सीन लगाते हुए सोशल मीडिया पर फोटो आपने देखा है या उन्होंने लगाया है. आप ढूंढने की कोशिश कीजिए नहीं मिलेगा. जिन्होंने पाप किया था. वह अपने पाप को छुपाने के लिए लगा हुआ था, लेकिन उनको भी जीवन का खतरा तो था. लेकिन राजनीति की महत्वाकांक्षा के चलते जो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना बयान दिए थे. जिसके चलते उसके बाद वह भागते हुए नजर आए.

Continues below advertisement

आगे उन्होंने कहा कि देखिए डबल इंजन सरकार बजट निश्चित रूप से ऐतिहासिक होगा राजस्थान के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान की प्रत्येक विधानसभा छूते हुए राजस्थान को राइजिंग करने वाला बजट रहेगा.

ये भी पढ़ें: RajCop Citizen App: अब महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों की खैर नहीं, एक बटन दबाते ही मनचलों को हवालात भेजेगी ये ऐप

Continues below advertisement

Published at: 14 Feb 2025 07:52 PM (IST)
Tags: Gajendra Singh Shekhawat Rajasthan Politics Rajasthan News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • राजस्थान
  • गजेंद्र शेखावत का अशोक गहलोत पर तंज, 'फोन टैपिंग मामले पर बोलने का नैतिक अधिकारी नहीं'
Continues below advertisement
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.