Rajasthan Phone Tapping Update: राजस्थान में फोन टैपिंग मामला सुर्खियों में है. राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से मिले अनुशासनहीनता संबंधी कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है. उन्होंने अपना जवाब ईमेल के जरिए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को भेजा.

साथ ही इसकी प्रति BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी प्रेषित की है.

खुद को बताया अनुशासित सिपाही

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने जवाब में स्पष्ट किया कि वे हमेशा अपनी पार्टी के अनुशासित सिपाही रहे हैं और उन्होंने हमेशा संगठन के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य किया है. उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि आमागढ़ में दिए गए उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें फोन टैपिंग से संबंधित इनपुट मिले थे, और उसी आधार पर उन्होंने सार्वजनिक रूप से सबके सामने अपनी बात रखी थी.

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने यह भी साफ कर दिया कि उन्होंने मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दिया था, बल्कि एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अपनी बात रखी थी, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था.

6 फरवरी के बयान से उठा विवाद

गौरतलब है कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने छह फरवरी को एक कार्यक्रम में बयान दिया था, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई. इस बयान के चलते विधानसभा की कार्यवाही भी बाधित हुई थी. उनके इस बयान के बाद उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पर निशाना साधा, जिससे BJP में आंतरिक विवाद गहराता दिखा.

दस फरवरी को भेजा गया था नोटिस

पार्टी ने डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को दस फरवरी को अनुशासनहीनता का नोटिस जारी किया था, जिसमें उनसे जवाब मांगा गया था. इस पूरे मामले पर अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता के बेटे की गाड़ी में था एल्विश यादव, पुलिस ने दर्ज की FIR, जानें पूरा मामला