Sachin Pilot After Karnataka Election Resut: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का रिजल्ट लगभग आज आ चुका है, जहां कांग्रेस अपने पूरी मजबूती के साथ राज्य में सरकार बनाते हुए दिख रही है. इसी बीच राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस की इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पायलट ने कर्नाटक में मिली बंपर जीत का श्रेय कर्नाटक की जनता सहित कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को दिया है.


राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा," बीजेपी के अश्मित एवं बेलगाम भ्रष्टाचार से त्रस्त कर्नाटक की जनता ने भाजपा के कुशासन एवं अलोकतांत्रिक नीतियों को नकार कर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है."


जनता ने 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को नकारा 
इससे पहले पायलट ने कहा था कि कर्नाटक चुनाव में जिन मुद्दों को लेकर हमने चुनाव लड़ा था उसमें हम सफल रहे हैं, जनता ने 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को नकारा है. चुनावों से पहले कमीशन वाली सरकार ने हमारे विरुद्ध बड़े स्तर पर दुष्प्रचार किया इसके बावजूद हम मुद्दों पर अड़े रहे उसका यह नतीजा है कि कर्नाटक में हम सरकार बना रहे हैं.



गौरतलब है कि सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस में चल रही अंदरूनी लड़ाई और पूर्ववर्ती सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दों पर जांच के लिए अजमेर से जयपुर तक पदयात्रा कर रहे है. आज उनकी पदयात्रा का तीसरा दिन है. उन्होंने आज सुबह जयपुर जिले के दूदू से यात्रा शुरू की है. उनकी पदयात्रा में हजारों समर्थक साथ चल रहे हैं.


सचिन पायलट कर रहे है पदयात्रा
जनसंघर्ष यात्रा शुरू करने से पूर्व सचिन पायलट ने वसुंधरा सरकार में हुए खनन घोटाले और पेपर लीक सहित नौजवानों के तमाम मुद्दों को लेकर कार्रवाई करने की मांग रखी थी. राजस्थान में पेपर लीक के आरोपी आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा पर ठोस कार्रवाई न होने पर पायलट गहलोत सरकार पर नाराजगी जता चुके है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Top 5 News: अशोक गहलोत ने किया बड़ा दावा, कोटा में आईपीएल फैन पार्क का आयोजन, पढ़ें राजस्थान की 5 बड़ी खबरें