Rajasthan Car Accident: राजस्थान के करौली जिले में देर रात एक कार के पेड़ से टकराने के बाद उसमे आग लग गई. कार में आग लगने से एक युवक कार में जिंदा जल गया जबकि दो युवक गंभीर से घायल हो गए. एक गंभीर घायल को चिकित्सकों ने जयपुर रेफर कर दिया है.



जानकारी के अनुसार बताया गया है की तीन दोस्त मध्य प्रदेश के सीधी के तीथारा का रहने वाला 28 वर्षीय अंकित ललितपुर का रहने वाला संजय और उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला दिनेश मध्यप्रदेश के ग्वालियर में इकट्ठे हुए थे. वहां से कार द्वारा तीनों करौली जिले के हिंडौन में स्थित मनीरामपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे.  कार संजय चला रहा था आगे उसके साथ साइड वाली सीट पर दिनेश बैठा था पीछे की सीट पर अंकित बैठा हुआ था.

पीछे की सीट पर होने के कारण फंस गया कार में
देर रात को करौली - सरमथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग 23 पर मासलपुर थाना क्षेत्र के गांव मचानी के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. पेड़ से कार के टकराने के बाद कार में आग लग गई. कार के पेड़ से टकराते ही कार के आगे वाले गेट और और कार के एयरबैग खुल गए आगे बैठे दिनेश और संजय कार से बाहर गिर गए और अंकित पीछे की सीट पर होने के कारण कार में फंस गया.  

कार में लगी आग में अंकित जिन्दा जल गया. संजय को डॉक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया है दिनेश के परिजन दिनेश को ग्वालियर इलाज के लिए ले गए है. जबकि मृतक अंकित के कंकाल का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

क्या कहना है पुलिस का
मासलपुर थाना प्रभारी चंचल शर्मा ने बताया है की सूचना मिली थी की एकक कार पेड़ से टकरा गई है और उसमे आग लग गई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों ने बताया था की तीन दोस्त कार में सवार होकर ग्वालियर से करौली शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे. कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई और उसमे आग लग गई. कार के पेड़ से टकराते ही दो युवक निचे गिर गए और एक युवक उसमे ही फंसा रह गया के आग में जिन्दा जल गया है. युवक के कंकाल का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.


ये भी पढ़ें: राजस्थान में लू लगने से पांच लोगों की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंचा, कई जिलों में रेड अलर्ट