Rajasthan News: करौली जिले के सपोटरा में दर्दनाक हादसा हुआ है. चाचा और उसके भतीजे की नदी में डूबने से मौत हो गयी. चाचा भतीजे को लेकर बहन की ससुराल धार्मिक कार्यक्रम में आया था. मृतकों की पहचान 26 वर्षीय प्रहलाद महावर और 16 वर्षीय गोलू महावर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों को नदी में तैरना नहीं आता था. सुबह दोनों गांव के पास बह रही बनास नदी में नहाने चले गये. नदी में पानी ज्यादा होने की वजह से दोनों डूबने लगे.

चाचा-भतीजे को डूबता देख साथ गये एक अन्य बच्चे ने गांव पहुंचकर परिवार के सदस्यों को जानकारी दी. गांव के लोग तुरंत बनास नदी किनारे पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रेस्क्यू टीम ने चाचा-भतीजे को नदी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी.

नदी में नहाते समय दर्दनाक हादसा

सपोटरा थाना प्रभारी अनिल कुमार गौतम ने बताया कि सूचना मिली थी की चाचा और भतीजा बनास नदी में डूब गये हैं. सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. नदी से दोनों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. रेस्क्यू टीम ने ऑपरेश चलाकर दोनों को नदी से बाहर निकाला.

चाचा-भतीजे की डूबने से गयी जान

सरकारी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि दोनों रिश्तेदारी के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. नहाने के लिए नदी पर पहुंचे. दोनों को तैरना नहीं आता था. नहाने के दौरान पानी में डूबकर दोनों की मौत हो गयी. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. 

Watch: जालौर में कोल्ड ड्रिंक के पैसे मांगने पर दुकानदार को किया घायल, बेखौफ बदमाश ने की तोड़फोड़