Karanpur Election Result Highlights: करणपुर में कांग्रेस की जीत के बाद रुपिंदर सिंह कुन्नर बोले- 'सरकार का इतना दबाव होते हुए भी...'

Karanpur Election Result Highlights: करणपुर में भारतीय जनता पार्टी के सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस के रुपिंदर सिंह कुन्नर ने 11 हजार वोटों से जीत दर्ज की है.

एबीपी लाइव Last Updated: 08 Jan 2024 06:42 PM
इलाके की जनता को निराश नहीं करूंगा- रुपिंदर सिंह कुन्नर

करणपुर में जीत के बाद कांग्रेस उम्मीदवार रुपिन्दर सिंह ने कहा कि मैं करणपुर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में, सरकार का इतना दबाव होते हुए भी कई केंद्रीय मंत्रियों के प्रचार के लिए आने के बावजूद सबको नकारते हुए लोकतंत्र की जीत करवाई है. उन्होंने कहा कि वह इलाके की जनता को निराश नहीं करेंगे.

रुपिंदर सिंह कुन्नर ने सुरेंद्रपाल टीटी को भारी मतों से हराया

करणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रुपिंदर सिंह कुन्नर ने बीजेपी प्रत्याशी एवं राज्य सरकार के मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को 11,283 वोटों से हरा दिया है.

जनता ने विकास के काम को दिल में रखकर किया था मतदान- सचिन पायलट

करणपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर की जीत को लेकर सचिन पायलट ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि श्रीकरणपुर विधानसभा उपचुनाव में रुपिंदर सिंह कुन्नर जी के विजयी होने पर उन्हें शुभकामनाएं. गुरमीत सिंह कुन्नर द्वारा किए गए जनहित, जनकल्याण एवं क्षेत्र के विकास के कार्यों को अपने हृदय में रखकर जनता ने मतदान किया था. मुझे खुशी है कि श्रीकरणपुर की स्वाभिमानी जनता ने कांग्रेस की रीति-नीति और विचारधारा पर विश्वास जता कर प्रगति, खुशहाली और अपने सुरक्षित भविष्य को चुना है. इस जनादेश रूपी आशीर्वाद के लिए श्रीकरणपुर की जनता का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.

कांग्रेस ने जीता करणपुर का रण, मंत्री बनकर भी हारे बीजेपी के टीटी

कांग्रेस पार्टी के रुपिंदर सिंह कुन्नर ने करणपुर विधानसभा का चुनाव जीत लिया है. कुन्नर ने बीजेपी के सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को 11,261 वोटों से मात दी है. सभी 18 राउंड्स की गिनती के बाद कांग्रेस पार्टी के रुपिंदर सिंह कुन्नर को 94,761 वोट मिले. वहीं बीजेपी उम्मीदवार टीटी को 83,500 वोट मिले. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के पृथीपाल सिंह रहे, जिन्हें 11912 वोट मिले. 

17 राउंड्स की गिनती पूरी, कांग्रेस ने लगातार बनाई हुई है लीड

17 राउंड्स की गिनती पूरी हो चुकी है और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के पास 9719 वोट की लीड बनी हुई है. अब करणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की जीत का औपचारिक ऐलान होना बाकी है. बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी पहले राउंड में बढ़त पाने के बाद से लगातार पीछे ही रहे. अभी भी वो दूसरे नंबर पर हैं. अब बस 18वें राउंड की गिनती बाकी है.

बीजेपी उम्मीदवार और मंत्री टीटी की हार तय, 16 राउंड्स के बाद भी लगातार पीछे

16 राउंड्स की गिनती पूरी होने के बाद भी बीजेपी  उम्मीदवार और राजस्थान सरकार के मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी बढ़त हासिल नहीं कर सके हैं. वो लगातार कांग्रेस पार्टी के रुपिंदर सिंह कुन्नर से पीछे चल रहे हैं. 16वे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद रुपिंदर सिंह कुन्नर 8563 वोट की बढ़त बनाए हुए हैं. उन्हें अब तक कुल 85,393 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के टीटी को 76,830 वोट ही मिले हैं.

15 राउंड्स की गिनती पूरी, कांग्रेस के कुन्नर को 8511 वोट की लीड

करणपुर विधानसभा सीट पर 18 में से 15 राउंड्स की गिनती पूरी हो चुकी है. 15वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद रुपिंदर सिंह कुन्नर के खाते में कुल 79,362 वोट गए हैं. वो बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी से 8511 वोट आगे चल रहे हैं. अब तक बीजेपी उम्मीदवार को 70,851 वोट मिले हैं.

14 राउंड्स के बाद भी लगातार पीछे चल रहे हैं बीजेपी के टीटी, कांग्रेस के कुन्नर अब भी आगे

करणपुर विधानसभा सीट पर मतगणना के 14 राउंड्स के आंकड़े चुनाव आयोग जारी कर चुका है. 14 राउंड्स की गिनती पूरी होने के बाद भी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रुपिंदर सिंह कुन्नर लगातार आगे चल रहे हैं. कुन्नर को अब तक कुल 74,467 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को 65,662 वोट ही मिले हैं. टीटी के खिलाफ कुन्नर ने 8805 वोट की बढ़त बनाई हुई है. अभी भी चार राउंड्स की काउंटिंग बाकी है, जिसके बाद करणपुर में कांग्रेस की जीत का औपचारिक ऐलान हो जाएगा.

13 राउंड्स की गिनती पूरी, लगातार पीछे चल रहे हैं बीजेपी और टीटी

चुनाव आयोग ने 13 राउंड की गिनती के आंकड़े जारी कर दिए हैं. 13 राउंड की मतगणना के बाद भी लगातार कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रुपिंदर सिंर कुन्नर ने बढ़त बरकरार रखी है. वो बीजेपी उम्मीवार सुरेंद्र पाल सिंह से 7972 वोट से आगे चल रहे हैं. कुन्नर को अब तक कुल 69,188 वोट मिले हैं. वहीं सुरेंद्र पाल सिंह को 13 राउंड्स की गिनती के बाद 61,216 वोट मिले हैं और वो लगातार दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.

12वे राउंड की गिनती खत्म, कांग्रेस के कुन्नर अब भी बीजेपी के टीटी से आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक करणपुर में 12 राउंड्स की गिनती हो चुकी है. 12वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद भी कांग्रेस के रुपिंदर सिंह कुन्नर की बढ़त बरकरार है. उन्हें अब तक 64,001 वोट मिले हैं और वो बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह से 7455 वोट आगे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार को 12 राउंड खत्म होने के बाद 56,546 वोट मिले हैं. 

11 राउंड्स के बाद भी पीछे बीजेपी के टीटी, रुपिंदर कुन्नर लगातार चल रहे आगे

चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर 11 राउंड्स की काउंटिंग के नतीजे बता दिए हैं. 11 राउंड्स की गिनती पूरी होने के बाद भी कांग्रेस के रूपिंदर सिंह कुन्नर लगातार आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक 58,964 वोट मिले हैं, वहीं बीजेपी उम्मीदवार और राजस्थान सरकार में मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह को 51,944 वोट मिले हैं. बीजेपी के टीटी कांग्रेस के कुन्नर से 7020 वोट पीछे चल रहे हैं. अब उनकी जीत का औपचारिक ऐलान होना बाकी है.

10 राउंड की गिनती के बाद भी लगातार पीछे टीटी, अब जीत के लिए बीजेपी का हर राउंड में जीतना जरूरी

चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर 10 राउंड्स की गिनती के डेटा को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. इसके मुताबिक 10 राउंड्स की गिनती के बाद कांग्रेस के रुपिंदर सिंह कुन्नर ने 6407 वोट की बढ़त बनाई हुई है. उन्हें अब तक 54,120 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के सुरेंद्र पाल सिंह 10 राउंड्स की गिनती के बाद 47,713 वोट ही हासिल कर सके हैं. वो दूसरे नंबर पर हैं. चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक यहां से उन्हें हर राउंड में जीत हासिल करनी होगी, अगर ऐसा नहीं होता है तो वो चुनाव हार जाएंगे. हालांकि कांग्रेस पार्टी के नेता जीत का जश्न मनाने लगे हैं.

गहलोत ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कुन्नर को दी जीत की बधाई

करणपुर विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है. चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर 8 राउंड्स की ही काउंटिंग को वेबसाइट पर अपलोड किया है, लेकिन ग्राउंड से 13 राउंड्स तक की गिनती में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत के दावे किए जा रहे हैं. खुद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी करणपुर प्रत्याशी रुपिंदर कुन्नर को जीत की शुभकामनाएं दे दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'करणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह जीत गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है. करणपुर की जनता ने बीजेपी के अभिमान को हराया है. चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली बीजेपी को जनता ने सबक सिखाया है.'

बीजेपी ने टीटी को मंत्री बना उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता ने दिया जवाब: डोटासरा

करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर 8 राउंड्स का ही डेटा वेबसाइट पर अपलोड किया है, लेकिन ग्राउंड रिपोर्ट्स में अब तक 14 राउंड्स की गिनती पूरे होने के दावे किए जा रहे हैं. वहीं स्थानीय नेताओं के रिएक्शन भी आने लगे हैं. राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्विटर पर लिखा कि 14 राउंड्स की गिनती पूरी हो गई है और कांग्रेस पार्टी 8500 वोट से आगे चल रही है. डोटासरा ने अपने ट्वीट में बीजेपी पर तंज भी कसा और कहा, 'बीजेपी ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ा कर अपने प्रत्याशी को मंत्री बनाया. चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन जनता ने अपना फैसला सुना दिया.'

आठवें राउंड की गिनती के बाद भी कांग्रेस आगे, टेंशन में बीजेपी और टीटी

कांग्रेस पार्टी करणपुर विधानसभा सीट पर लगातार बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस के उम्मीदवार रुपिंदर सिंह कुन्नर को अब तक 42,834 वोट मिले हैं और वो बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह से 3283 वोट आगे चल रहे हैं. बीजेपी के उम्मीदवार और राज्य सरकार में मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को अब तक 39,551 वोट मिले हैं और वो दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.

सात राउंड्स की गिनती के बाद बढ़ी बीजेपी की टेंशन, लगातार आगे चल रही है कांग्रेस

करणपुर विधानसभा सीट पर सात राउंड्स की गिनती हो चुकी है. सातवें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस पार्टी के रुपिंदर सिंह कुन्नर लगभग तीन हजार वोट से आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक 37,781 वोट मिले हैं. बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को अब तक 34,822 वोट मिले हैं. कुन्नर ने टीटी के खिलाफ 2969 वोट की बढ़त बनाई हुई है.

6 राउंड्स की गिनती के बाद भी लगातार आगे चल रहे हैं कांग्रेस के कुन्नर, टीटी अब भी पीछे

करणपुर में कुल 18 में से 6 राउंड्स की गिनती हो चुकी है. छठे राउंड की गिनती खत्म होने के बाद  कांग्रेस पार्टी के रुपिंदर सिंह कुन्नर ने लगभग ढाई हजार वोट की बढ़त बना ली है. उन्हें अब तक 32 हजार 85 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह को 29 हजार 643 वोट मिले हैं. कुन्नर बीजेपी के सुरेंद्र पाल सिंह से 2442 वोट से आगे चल रहे हैं. 

करणपुर में पांच राउंड्स की गिनती खत्म, कांग्रेस ने लगातार बनाई हुई है बढ़त

विधानसभा चुनाव के नतीजों के दौरान कांग्रेस को जो उदासी मिली, वैसे हालात करणपुर में दिखाई नहीं दे रहे हैं. यहां से पार्टी को खुश करने वाले नतीजे मिलते दिख रहे हैं. चुनाव आयोग ने पांचवे राउंड तक की गिनती कर ली है. पांचवे राउंड में कांग्रेस पार्टी के रुपिंदर सिंह कुन्नर ने 1870 वोट की बढ़त बना ली है. उन्हें अब तक 25 हजार 688 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के सुरेंद्र पाल सिंह चल रहे हैं. उन्हें अब क 23 हजार 818 वोट मिले हैं.

चौथे राउंड के बाद भी कांग्रेस के कुन्नर को बढ़त, हजार वोट से चल रहे आगे

करणपुर विधानसभा सीट पर हो रही मतगणना में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रुपिंदर सिंह कुन्नर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. चुनाव आयोग ने चौथे राउंड तक की गिनती के आंकड़े जारी कर दिए हैं. चार राउंड की गिनती के बाद कुन्नर ने बीजेपी के सुरेंद्र पाल सिंह के खिलाफ एक हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है. कुन्नर को अब तक 19,927 वोट मिले हैं और बीजेपी के सुरेंद्र पाल को 18,881 मत मिले हैं. कुन्नर चौथे राउंड के खत्म होने के बाद तक 1046 वोट से आगे चल रहे हैं. 

करणपुर जीतने से किसको होगा फायदा कौन रहेगा नुकसान में

करणपुर विधानसभा सीट पर जीत-हार का न ही किसी दल को कोई विशेष फायदा होना है और न ही कोई नुकसान. बीजेपी बहुमत के आंकड़े से कई ज्यादा सीटें जीती हुई है तो वहीं कांग्रेस बहुमत के जादूई आंकड़े से काफी पीछे है. ऐसे में करणपुर जीतने हारने से किसी को कोई खास नफा-नुकसान नहीं होने वाला. हालांकि ये सीट दोनों ही दलों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई जरूर है, जिसे दोनों ही दल जीतना चाहते हैं और यही वजह है कि करणपुर का चुनाव रोचक हो गया है. 

तीसरे राउंड की गिनती में भी कांग्रेस को बढ़त, बीजेपी के टीटी लगातार पीछे

चुनाव आयोग ने 3 राउंड्स तक की गिनती के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इनमें कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रूपिंदर कुन्नर ने बढ़त बनाई हुई है. उन्हें अब तक कुल 14,946 वोट मिले हैं और वो बीजेपी के सुरेंद्र पाल सिंह टीटी से 630 वोट आगे चल रहे हैं. तीसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के टीटी को 14,316 वोट मिल चुके हैं. 

बीजेपी के मंत्री पिछड़े, करणपुर में आगे चल रहे हैं कांग्रेस के कुन्नर

करणपुर विधानसभा सीट पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और फिलहाल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रूपिंदर सिंह कुन्नर 184 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी उम्मीदवार और राजस्थान सरकार में मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. वहीं तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के पृथ्वीपाल सिंह हैं. 

बैकग्राउंड

Karanpur Election Result Highlights: राजस्थान के श्री गंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर हुए मतदान की गणना सोमवार की सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. वोटों की गिनती के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. अधिकारियों ने बताया है कि मतगणना जिला मुख्यालय गंगानगर के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में हो रही है.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतगणना के लिए ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम और निर्धारित कमरों में 17 टेबल लगाई गई हैं, जिन पर मतगणना होगी. इस विधानसभा सीट के लिए पांच जनवरी को मतदान हुआ था, जब करणपुर के 81.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. 


करणपुर में देरी से क्यों हो रहा है चुनाव?


राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था. इसका परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 115 और कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं. करणपुर गंगानगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था.


किस पार्टी से कौन है उम्मीदवार?


करणपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को उम्मीदवार बनाया है. रोचक बात ये है कि बीजेपी ने उन्हें चुनाव से पहले ही राज्य सरकार में मंत्री बना दिया है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर हमलावर है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे रुपेंद्र सिंह कुन्नर को प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी भी करणपुर की सीट पर किस्मत आजमा रही है. AAP ने पृथ्वीपाल सिंह को यहां से उम्मीदवार बनाया है.


क्या जीत हार का पड़ेगा सरकार पर असर?


राजस्थान की सत्ता में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ काबिज हो गई है. वहीं कांग्रेस बहुमत के जादूई आंकड़े से काफी दूर है. ऐसे में ये तो साफ है कि करणपुर सीट जीतने या हारने का फायदा न बीजेपी को होने वाला है और न ही कांग्रेस को, लेकिन फिर भी ये सीट प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुकी है. कांग्रेस इसको जीत कर बीजेपी को मैसेज देना चाह रही है तो वहीं बीजेपी ने करणपुर उम्मीदवार को मंत्रिपरिषद में शामिल कर के इस सीट को हर हाल में अपने पाले में लेने का इरादा दिखा दिया है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.