Rajasthan Cabinet Expansion Live: राजस्थान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने करणपुर सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को मंत्रिपरिषद में शामिल किया है. इस सीट पर पांच जनवरी को मतदान होना है. राजस्थान में शनिवार (30 दिसंबर) को 22 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है.


बता दें कि राजस्थान मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार (30 दिसंबर) को राजधानी जयपुर स्थित राजभव में आयोजित किया गया. इस दौरान 12 विधायकों को कैबिनेट मंत्री, पांच को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पांच को राज्यमंत्री पद की शपथ द‍िलाई गई. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में विधायकों और सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.


सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली. विधानसभा चुनाव के दौरान सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी करणपुर सीट से बीजेपी के उम्‍मीदवार रहे थे. इस सीट पर एक प्रत्याशी के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था.


कांग्रेस प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव स्थगित
गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ. इसका परिणाम तीन दिसंबर को आया. करणपुर गंगानगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था. इस सीट पर अब पांच जनवरी को मतदान होगा. वोटों की गिनती आठ जनवरी को होगी.


विधानसभा में बीजेपी-कांग्रेस की स्थिति
यहां से बीजेपी की ओर से पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल उम्मीदवार हैं, तो कांग्रेस ने कुन्नर के बेटे रुपिंदर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 249 मतदान केंद्र हैं. 6 दिसंबर तक यहां 2 लाख 40 हजार 826 मतदाता थे. वर्तमान समय में विधानसभा में बीजेपी के पास 115 विधायक और कांग्रेस के पास 69 विधायक हैं. भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया.


मंत्री बनाने पर कांग्रेस का विरोध
कांग्रेस ने सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मंत्री बनाए जाने की आलोचना की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि "पार्टी इस मामले को निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाकर कार्रवाई की मांग करेगी." डोटासरा ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "बीजेपी का अहंकार सातवें आसमान पर है. बीजेपी ने निर्वाचन आयोग को ठेंगा दिखाकर आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए करणपुर से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्रपाल टीटी को मंत्री पद की शपथ दिलाई है." 


करणपुर सीट पर कांग्रेस ने किया जीत का दावा
राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आगे लिखा कि "शायद देश में यह पहला मामला है जब चुनाव से पूर्व बीजेपी ने अपने प्रत्याशी को मंत्री बनाया है, कांग्रेस इस मामले को निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाकर कार्रवाई की मांग करेगी."इसके साथ ही उन्होंने कहा, "बीजेपी भले ही मतदाताओं को प्रलोभन दे, लेकिन करणपुर की सीट कांग्रेस पार्टी बड़े अंतर से जीतेगी."


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में 27 दिन बाद आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, क्या BJP अनुभवी के साथ युवा चेहरों पर करेगी फोकस?